उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के अंबेडकरनगर ( Ambedkar Nagar ) जिले में में शुक्रवार को साइकिल सेस्कूल से लौट रही छात्रा के साथ शोहदों द्वारा छेड़खानी और दुपट्टा खींचने से सड़क हादसे में मौत हो गई। मामले में यह बात सामने आई है कि कुछ बाइक सवार युवकों ने छात्रा का दुपट्टा छीनकर भागने की कोशिश की। इससे छात्रा सड़क पर गिर गई और पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मामला जिले के हंसवर थाना क्षेत्र के हीरापुर बाजार का है।
यह खुलासा शनिवार को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हुआ है जिसके बाद केस दर्ज कर पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले शहबाज व उसके भाई अरबाज व टक्कर मारने वाले बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की सच्चाई समाने आने के बाद छात्रा के परिजनों व स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है।
बताया जा रहा था कि हंसवार थाना इलाके के बरही ऐदिलपुर की रहने वाली इंटरमीडिएट की छात्रा नैंसी छुट्टी होने के बाद स्कूल से अपने घर लौट रही थी।बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार कुछ युवकों ने साइकिल से आ रही छात्रा का दुपट्टा खींचने की कोशिश की। इससे वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ी। इसके बाद पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे रौंद दिया। छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची अंबेडकरनगर ( Ambedkar Nagar ) पुलिस ने सामान्य सड़क हादसा बताया। शनिवार को आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सामने आने पर छेड़छाड़ की घटना का खुलासा हुआ। वीडियो वायरल होने पर परिजनों के साथ स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। दूसरी तरफ छात्रा के पिता ने छेड़छाड़ व हादसे की तहरीर दी।
अंबेडकरनगर ( Ambedkar Nagar ) पुलिस ने हरसम्हार निवासी शहबाज व उसके भाई अरबाज के विरुद्ध छेड़छाड़ तथा एक अन्य युवक फैसल के विरुद्ध सड़क हादसे का केस दर्ज किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद छात्रा के शव का शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने अंतिम संस्कार कराया।
मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि छेड़छाड़ के आरोपी दोनों युवक छात्रा को अक्सर परेशान करते थे। इस बारे में छात्रा ने परिजनों को बताया तो वे नजर रख रहे थे। इस बीच यह हादसा हो गया। यह भी आरोप लगाया कि दोनों युवकों ने दुपट्टा खींचने के साथ ही छात्रा के साथ मारपीट की जिससे वह अनियंत्रित होकर साइकिल समेत गिर गई।
दिनांक 15.09.2023 को जनपद अंबेडकरनगर थाना हंसवर क्षेत्र अंतर्गत मोटरसाईकिल की चपेट में आने से एक साईकिल सवार स्कूली छात्रा की मृत्यु के सम्बन्ध में संक्षिप्त विवरण:- pic.twitter.com/8aIbAklZpi
— AMBEDKARNAGAR POLICE (@ambedkarnagrpol) September 16, 2023
UP🚨 A 17-year-old girl student died after two molesters identified as Shahwaz and Arbaaz, pulled her dupatta, causing her to fall, and another motorcyclist ran over her in Uttar Pradesh’s Ambedkar Nagar district.
She was returning home from school when she was accosted by the… pic.twitter.com/tazUh621PZ
— OSINT Updates (@OsintUpdates) September 16, 2023