Friday, September 20, 2024

News, Religion, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर भड़के पंडित धीरेंद्र शास्त्री,बोले- दो कौड़ी के नेताओं पर कमेंट नहीं करता

Won't comment on such two-bit politicians, Dhirendra Shastri attacks Swami Prasad Maurya on his anti-Hindu statement

Won't comment on such two-bit politicians, Dhirendra  Shastri attacks Swami Prasad Maurya on his anti-Hindu statementमथुरा जिले के   ( में बुधवार को सप्त ऋषि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री(  Pandit Dhirendra Krishna Shastri ) पहुंचे। यहां उन्होंने संतजनों का आशीर्वाद लिया।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री(  Dhirendra Krishna Shastri ) ने मीडिया के सवालों का जवाब में स्वामी प्रसाद मौर्य के सनातन धर्म को लेकर दिए बयान के संबंध में कहा कि “ये रावण के खानदान के लोग हैं। हम किसी दो कौड़ी के नेता पर कमेंट नहीं करते। धूर्त लोग हैं, खिसियाई बिल्ली खंभा नोचे जैसा हाल हैं। विचारों पर कोई उपचार बचा नहीं। हिंदू जाग रहा है। हिंदू एक हो रहा है। संत एक मंच पर आ रहे हैं। हिंदू राष्ट्र होकर रहेगा।

बुधवार को बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री  (  Pandit Dhirendra Krishna Shastri ) मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज द्वारा वृंदावन में आयोजित सप्त ऋषि पूजन में भाग लेने के लिए आए थे ।इसमें देश के 7 बड़े संतों का पूजन किया जा रहा है।  यहां उनके प्रशंसक भारी संख्या में पहुंचे।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा,”ब्रजक्षेत्र में मदिरा बिक्री बंद हो जाए, तो ब्रज भूमि पवित्र हो जाए। मैं सप्त ऋषि के दर्शन के लिए पावन भूमि पर आया हूं।” ​​​​​​श्रीकृष्ण जन्मभूमि के विवाद पर पूछे गए सवाल पर बोले, “राम मंदिर बन गया, अब श्रीकृष्ण जन्मभूमि की तैयारी है। मथुरा-वृंदावन में अपने दरबार का भी आयोजन करने का प्लान बना रहे हैं।

ऋषि पंचमी के अवसर पर मलूक पीठ गौशाला, पानीघाट वृंदावन के सत्संग लीला मण्डपम् में दिव्य-भव्य सप्तऋषि पूजन महोत्सव आयोजित हो रहा है। श्रीमद् जगद्गुरु द्वाराचार्य मलूक पीठाधीश्वर स्वामी राजेन्द्र दास महाराज के वृंदावन स्थित संस्थान मलूक पीठ सेवा संस्थान न्यास के सानिध्य में ऋषि पंचमी के अवसर पर भारत के वर्तमान काल खंड के आध्यात्मिकता के चरम शिखर पर विराजमान विशिष्ट सप्त ऋषिकल्प सन्त-महापुरुषों का शास्त्रोक्त विधि-विधान पूर्वक पूजन एवं अर्चन किया गया।

सप्तर्षि कल्प सन्त-महापुरुषों में मणिराम दास छावनी अयोध्या के महंत नृत्य गोपाल दास महाराज, हरिद्वार से महा मंडलेश्वर युग पुरुष परमानन्द गिरी महाराज, माताजी गौशाला बरसाना से पद्मश्री रमेश बाबा महाराज, गोरी लाल कुंज, श्रीधाम वृंदावन के महंत किशोर दास देव जू महाराज, राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के कोषाध्यक्ष न्यासी राष्ट्र सन्त वेदमूर्ति स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज, रामकुंज कथा मंडप अयोध्या के डॉ रामानन्द दास महाराज एवं राधावल्लभीय निर्मोही अखाड़ा, श्रीहित रास मंडल, वृंदावन के महंत लाडिली शरण महाराज का पूजन-अर्चन मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज ने किया ।

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.