उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के अंबेडकरनगर ( Ambedkar Nagar ) जिले से बड़ी खबर है।जिले के हंसवर थाना क्षेत्र में मंगलवार आधी रात करीब घर में घुसे युवक ने वृद्ध मोहम्मद जहीर (75) पर चाकू से हमलाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने तीन अन्य सदस्यों को भी घायल कर दिया।
घटना में युवती सहित तीन लोग घायल हो गए। इनमें से 2 की हालत नाजुक है। सूचना पर कई अंबेडकरनगर ( Ambedkar Nagar ) के थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घटना हंसवर थाना इलाके के झांझवा गांव की हैमृतक युवक का नाम आजिम (25) है। वह हंसवर थाना के नोनारा का रहने वाला था। आजिम मंगलवार रात 3 बजे झांझवा गांव में स्थित युवती के घर घुस कर उससे मिलने गया था। जैसे ही वह घर में घुसा, तो प्रेमिका के घरवाले जग गए। खुद को घर में घिरता देख आजिम ने लड़की के घरवालों पर चाकू से हमला कर दिया।
इसमें युवती के बाबा की मौत हो गई। जबकि युवती सहित घर के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से गुस्साए परिजनों ने हत्यारे को लाठी-डंडों से पीट-पीट कर मार डाला। घटना के समय प्रेमिका का भाई व दादी दूसरे कमरे में सो रहे है। वारदात के समय न पहुंचने से वह सुरक्षित बच गए है।अंबेडकरनगर ( Ambedkar Nagar ) के एसपी ने दोनों का बयान लिया है। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गई। जहां से हालत गंभीर होने पर दो लोगों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। वारदात में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। घायलों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।
आज दिनांक 20.09.2023 को जनपद अम्बेडकरनगर थाना हंसवर में घटित घटना के सम्बन्ध में पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या द्वारा घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण करने के सम्बन्ध में दी गई बाइट#UPPolice pic.twitter.com/7AOZvtz1lL
— AMBEDKARNAGAR POLICE (@ambedkarnagrpol) September 20, 2023