
आगरा में राधास्वामी सत्संग सभा, दयालबाग की ओर से सार्वजनिक सड़कों, चकरोड, नहर और खेल के मैदान पर किए अवैध कब्जों पर शनिवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। सुबह पुलिस, पीएसी की मौजूदगी में तहसील प्रशासन ने जगनपुर और खासपुर गांव में कब्जाई गई सड़कों पर लगे 6 गेट और दीवारें ध्वस्त कर दिए।
राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग (Radhasoami Satsang Sabha Dayalbagh) ने सार्वजनिक रास्ते पर गेट और दीवार खड़ी कर दी थी और साथ में तारबंदी भी कर दी थी लेकिन जब प्रशासन का बुलडोज़र चलना शुरू हुआ तो इतने भारी पुलिस बल को देखकर सत्संगियों की भीड़ इस कार्यवाही का विरोध नहीं कर सकी। बुलडोजर ने सत्संगियों द्वारा लगाए गए गेट, दीवार और तारबंदी को उखाड़ फेंका।
इस दौरान 6 घंटे तक चली कार्रवाई के विरोध में सत्संगी कई बार इकट्ठे हुए मगर फोर्स के तेवर देख पीछे हट गए। कुछ घंटे बाद टूटी दीवार और गेट को फिर बना दिया। पता चलने पर प्रशासन ने दोपहर में उसे फिर तोड़ डाला। शाम को थाना न्यू आगरा में प्रशासन ने सत्संग सभा के खिलाफ एक और केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।
थाना न्यू आगरा में राजस्व विभाग की टीम ने बलवे के लिए उकसाने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, रास्ते पर कंटीले तार लगाकर पशु क्रूरता अधिनियम का उल्लंघन और धक्कामुक्की एवं शांतिभंग करने की धाराओं में मामला दर्ज कराया है। इसमें 10 सत्संगियों को नामजद किया गया है।
तहसीलदार सदर की ओर से थाना न्यू आगरा में दी तहरीर में कहा गया है कि शनिवार को राजस्व विभाग की टीम सरकारी रास्तों पर अवैध कब्जा हटाने के लिए बेदखली की कार्रवाई की। राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग ने टीम के जाने के बाद फिर से अवैध गेट, कांटेदार तार और दीवार लगाकर कब्जा कर लिया है। यह कृत्य भूमाफिया प्रकृति का है।
सत्संग सभा के अनूप श्रीवास्तव और आरबी यादव के साथ सैकड़ों की संख्या में लोगों के आने और बलवे के लिए जनता को उकसाने का प्रयास किया गया। सत्संग सभा ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई। राजस्व विभाग, पुलिस टीम के साथ धक्कामुक्की की गई।
पुलिस की मौजूदगी में सत्संगियों ने कुछ नहीं किया, लेकिन यहां से जैसे ही अधिकारी हटे तो बौखलाए राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग (Radhasoami Satsang Sabha Dayalbagh) के पदाधिकारियों की अगुवाई में फिर से अपना कब्जा करना शुरू कर दिया। जिस सार्वजनिक रास्ते से क़ब्ज़ा हटाया गया था, वहाँ उन्होंने फिर रोकथाम शुरू कर दी और सत्संगियों की आक्रोशित भीड़ ने वहाँ से गुज़ारने वालों से धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू कर दी। वहाँ से गुज़र रहे एक चार्टर्ड एकाउंटेंसी के छात्र ललित को भी सत्संगियों में पीट दिया जिसके बाद छात्र वहाँ से चला गया।
शाम तक वो सारी जगहें जहां से प्रशासन ने क़ब्ज़े हटाये थे, वहाँ सत्संगियों ने तारबंदी कर दी थी और रास्ते रोक कर ग्रामीणों की आवाजाही वहाँ से फिर बंद कर दी थी। चूँकि अतिक्रमण हटाने के बाद पुलिस बल वहाँ से चला गया था, इसलिए सत्संगियों का विरोध करने वाला वहाँ कोई नहीं था।
उधर दयालबाग डीम्ड विश्वविद्यालय भी अब राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग (Radhasoami Satsang Sabha Dayalbagh) के पक्ष में मैदान में आ डटा है और राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग़ द्वारा किए गये कथित कब्जों पर हुई सरकारी कार्यवाही को अवैध बताते हुए विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर आज एक पोस्ट डालकर इस कार्यवाही का विरोध किया, जिसके बाद अकादमिक क्षेत्र के दिग्गजों ने विश्वविद्यालय के इस कदम को आपत्तिजनक बताते हुए इसकी निंदा की है।
बता दें कि जिला प्रशासन ने सरकारी भूमि से कब्जे हटाने के लिए सत्संग सभा को सात दिन का समय दिया था। सत्संग सभा की ओर से शुक्रवार को एक रिटायर्ड तहसीलदार और वकील तहसील प्रशासन के समक्ष अपना पक्ष रखने पहुंचे। उन्होंने पंद्रह दिन का समय और मांगा था लेकिन प्रशासन ने इन्कार कर दिया।
दूसरी ओर सदर तहसील प्रशासन ने अवैध कब्जों पर कार्रवाई के लिए संस्तुति भेजी। इसके बाद जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी व पुलिस आयुक्त के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में तत्काल कार्रवाई का निर्णय हुआ। इसके पहले प्रशासन ने 14 सितंबर को राधास्वामी सत्संग सभा को आम रास्ते, नहर, खेल के मैदान, अन्य सरकारी भूमि पर हुए कब्जे हटाने के लिए अल्टीमेटम दिया था और नहीं हटाने पर हर्जा-खर्चा सहित ध्वस्तीकरण का नोटिस दिया गया था।
आगरा में राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग के अवैध क़ब्ज़ों पर 6 घंटे गरजा बुलडोजर, दोबारा क़ब्ज़ा करने पर एक और एफ़आईआर
Bulldozer roared for 6 hours on illegal encroachment of #RadhaswamiSatsangSabha #Dayalbagh in #Agra, another FIR for re-encroachment https://t.co/Kn5JoriMpX pic.twitter.com/pja8h3IVlh— Vijay Upadhyay (@piovijay) September 23, 2023