Sunday, April 20, 2025

Elections, INDIA, News, Politics, Telangana

Telangana: राहुल गांधी को असदुद्दीन ओवैसी की चुनौती, वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ें

Asaduddin Owaisi challenges Rahul Gandhi to contest contest elections from Hyderabad

Asaduddin Owaisi challenges Rahul Gandhi to contest contest elections from Hyderabadएआईएमआईएम () के प्रमुख ( ) ने रविवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को आगामी लोकसभा चुनाव में वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद  से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन(AIMIM) प्रमुख अपने संसदीय क्षेत्र हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बाबरी मस्जिद को देश की सबसे पुरानी पार्टी के शासन में ध्वस्त किया गया था।

एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi ) ने  कहा, ‘मैं आपके नेता (राहुल गांधी) को चुनौती दे रहा हूं कि वह वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ें। आप बड़े-बड़े बयान देते रहते हैं, मैदान में आते हैं और मेरे खिलाफ लड़ते हैं। कांग्रेस के लोग बहुत कुछ कहेंगे, लेकिन मैं तैयार हूं।’ उन्होंने आगे कहा कि बाबरी मस्जिद और सचिवालय की मस्जिद को कांग्रेस के शासन में ध्वस्त कर दिया गया था।

गौरतलब है, तेलंगाना में कांग्रेस और एआईएमआईएम के बीच टकराव चल रहा है क्योंकि दोनों पार्टियां इस साल के अंत में होने वाले राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों में शीर्ष पर पहुंचने के लिए जोर आजमाइश कर रही हैं।
इस दौरान ओवैसी (Asaduddin Owaisi )ने महिला आरक्षण को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और लालू यादव की पार्टी आरजेडी के नेता संसद में मुसलमानों का नाम लेने से डरते हैं। मैं खड़ा हुआ और कहा कि मुस्लिम और ओबीसी महिलाओं को भी आरक्षण मिलना चाहिए। वे मुझसे कहते रहते हैं कि मैं महिलाओं के खिलाफ हूं, लेकिन सच्चाई यह है कि आप महिलाओं, ओबीसी और मुसलमानों के खिलाफ हैं।’
इस महीने की शुरुआत में, राहुल गांधी ने तेलंगाना के तुक्कुगुडा में विजयभेरी सभा में बोलते हुए कहा था कि भारतीय जनता पार्टी, भारत राष्ट्र समिति और एआईएमआईएम तेलंगाना में एक साथ काम कर रहे हैं और उनकी पार्टी इस तिकड़ी के खिलाफ लड़ रही है।
राहुल गांधी ने यह भी दावा किया था कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव या एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ कोई सीबीआई-ईडी मामले नहीं हैं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें अपने “अपने लोग” मानते हैं।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels