मैनपुरी ( Mainpuri ) के घिरोर क्षेत्र में राधा स्वामी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान गलत इंजेक्शन से युवती की मौत हो गई। मौत के बाद अस्पताल कर्मचारियों ने शव परिजनों की बाइक पर रख दिया। परिजन शव को मोटरसाइकिल से लेकर घर पहुंचे। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। जिसका डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया। डिप्टी सीएम के निर्देश पर सीएमओ की टीम ने मामले की जांच की। जिसमें परिजनों के आरोप सही मिले। नतीजतन अस्पताल सील कर दिया गया है। हॉस्पिटल का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।
मैनपुरी ( Mainpuri ) के राधा स्वामी हॉस्पिटल में डॉक्टर ने एक किशोरी को गलत इंजेक्शन लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि इससे किशोरी की तबीयत खराब हो गई और उसकी मौत हो गई। लेकिन डॉक्टरों ने किशोरी के परिजनों को इसकी जानकारी नहीं दी। इतना ही नहीं मामले को छिपाते हुए कहा कि उसकी ज्यादा तबीयत खराब हो गई है इसलिए किसी दूसरे अस्पताल में ले जाएं। इसके बाद डॉक्टर और स्टाफ ने किशोरी के शव को अस्पताल से बाहर निकाल दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना घिरोर क्षेत्र के नगला ओय निवासी गिरीश यादव की पुत्री भारती (17) की मंगलवार को तबीयत खराब हो गई थी। इसके बाद परिजनों ने उसे घिरोर क्षेत्र के करहल रोड स्थित राधा स्वामी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। बुधवार की दोपहर भारती की मृत्यु हो गई इसके बाद डॉक्टर और स्टाफ ने बिना परिजनों को सूचना दिए ही शव को बाहर निकाल दिया।
अस्पताल कर्मचारियों ने युवती का शव परिजन की बाइक पर रख दिया। इसका वीडियो वायरल हुआ। जिसका संज्ञान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिया। श्री ब्रजेश पाठक ने सीएमओ को जांच के आदेश दिए। मैनपुरी ( Mainpuri )सीएमओ ने नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार को जांच के आदेश दिए। जांच टीम को मौके पर पहुंचकर वायरल वीडियो की सच्चाई जानी। इसके बाद नोडल अधिकारी ने हॉस्पिटल सील करा दिया। हास्पिटल प्रशासन को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया।

हास्पिटल में मरीज भर्ती मिले। जिन्हें घिरोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शिफ्ट कर दिया। साथ ही हास्पिटल का लाइसेंस निलम्बित करते हुए प्रकरण की विस्तृत जाँच एसीएमओ की अध्यक्षता दो सदस्यीय समिति गठित कर दी गयी है। प्रकरण में मुख्य चिकित्साधिकारी से एक सप्ताह के अन्दर रिपोर्ट मांगी गयी है। उक्त हास्पिटल का पंजीकरण भी रदद कर दिया गया है। मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि किसी भी दशा में ऐसी घटनाएँ बर्दाश्त नहीं की जायेगी। दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
राधा स्वामी हॉस्पिटल, मैनपुरी में शव को बाइक पर रखने संबंधी मामले के संज्ञान में आते ही मेरे द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी, मैनपुरी को तत्काल कठोर कार्यवाही किये जाने के आदेश दिये गये, जिसके क्रम में नोडल अधिकारी की प्राथमिक जॉच की रिपोर्ट के क्रम में उक्त राधास्वामी हास्पिटल,…
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) September 28, 2023
In UP's Mainpuri, a 17-year-old girl suffering from fever died allegedly after she was administered wrong injection at a private hospital. Her body was later abandoned outside hospital by the staff as the family tried to take it away on a motorcycle. pic.twitter.com/yhQtRcDdOF
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) September 28, 2023