उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के योगी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले नौकरशाही में बड़ा बदलाव करते हुए 32 आईएएस अफसरों ( IAS officers ) का तबादला कर दिया है। लोकसभा चुनावों के पहले यह बड़े स्तर का तबादला है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार द्वितीय को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। इनमें 6 जिलों- बाराबंकी, महाराजगंज, झांसी, बरेली, सुल्तानपुर और फतेहपुर के डीएम बदले गए हैं। वहीं, 4 सीनियर अफसरों की जिम्मेदारियां बढ़ाई गईं हैं।
आईएएस अफसरों( IAS officers ) का बदलाव आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर भी किया गया है, प्रमुख सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थसारथी सेन शर्मा को चिकित्सा शिक्षा विभाग तथा प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा विभाग एम. देवराज को व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा तथा कौशल विकास डॉ. एमकेएस सुंदरम को बेसिक शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। अभी तक बेसिक शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार के पास थी। उनके पास माध्यमिक शिक्षा के साथ वित्त विभाग बना रहेगा।
राज्यग्रामीण आजीविका मिशन की निदेशक सी इंदुमती को फतेहपुर का डीएम, विशेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग तथा प्रबंध निदेशक उप्र. राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम कृतिका ज्योत्सना को सुल्तानपुर का डीएम बनाया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि सुल्तानपुर में चिकित्सक हत्याकांड के बाद जिले के जिलाधिकारी का तबादला कर दिया गया है। सुल्तानपुर की डीएम जसजीत कौर प्रतीक्षारत की गई हैं।
आईएएस अफसरों( IAS officers ) में नगर आयुक्त मथुरा-वृंदावन अनुनाया झा को महराजगंज का डीएम, महराजगंज के सत्येंद्र कुमार को बाराबंकी का डीएम, बाराबंकी के अविनाश कुमार को झांसी का डीएम व झांसी के रविंद्र कुमार द्वितीय को बरेली का डीएम बनाया गया है।अपर आयुक्त वाणिज्य कर ओमप्रकाश वर्मा को कम महत्व वाले कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव का पद दिया गया है।
शिवाकांत द्विवेदी डीएम बरेली से विशेष सचिव एपीसी शाखा और श्रुति शर्मा डीएम फतेहपुर से एसीईओ यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण बनाए गए हैं। इसके अलावा कविता मीना सीडीओ बहराइच से उपाध्यक्ष मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण, ईशा प्रिया सीडीओ प्रतापगढ़ से अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक सहकारिता, राम्या आर. संयुक्त मजिस्ट्रेट बिजनौर से सीडीओ बहराइच, अजय जैन संयुक्त मजिस्ट्रेट मथुरा से सीडीओ लखनऊ बनाए गए हैं।
इसी तरह नवनीत सेहारा संयुक्त मजिस्ट्रेट मिर्जापुर से सीडीओ प्रतापगढ़, विपिन जैन विशेष सचिव एवं अपर निदेशक भूतत्व खनिकर्म से एसीईओ यमुना प्राधिकरण, दीपा रंजन प्रतीक्षारत से मिशन निदेशक एनआरएलएम, शशांक चौधरी सीडीओ मेरठ से नगर आयुक्त मथुरा, नूपुर गोयल संयुक्त मजिस्ट्रेट उन्नाव से सीडीओ मेरठ, प्रवीण वर्मा सीडीओ बलिया से एसीईओ बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण, ओजस्वी राज संयुक्त मजिस्ट्रेट मेरठ से सीडीओ बलिया, अजय कांत सैनी अपर आयुक्त गोरखपुर से अपर आयुक्त अयोध्या मंडल बनाई गई हैं। सुल्तानपुर की डीएम जसजीत कौर प्रतीक्षारत की गई हैं।
पवन कुमार को निदेशक समाज कल्याण से प्रभारी सचिव चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, समीर वर्मा सचिव समाज कल्याण के साथ अब समाज कल्याण विभाग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे। जी. श्रीनिवासलु सचिव राजस्व से सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन और हीरा लाल अपर प्रबंध निदेशक एनएचएम से विशेष सचिव सिंचाई बनाए गए हैं।
सीएम की नाराजगी के बाद प्रतापगढ़ के डीएम के पद से हटाकर प्रतीक्षारत किए गए पीसी श्रीवास्तव को नियोजन विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। बाल कृष्ण त्रिपाठी चित्रकूट के प्रभारी कमिश्नर बनाए गए हैं।
स्टेट कोटे के 2008 बैच के आईएएस अधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी को चित्रकूट धाम मंडल का प्रभारी आयुक्त बनाया गया है। इससे पहले वह अमरोहा के डीएम व समाज कल्याण विभाग के निदेशक भी रह चुके हैं। चित्रकूट के कमिश्नर राजेश प्रताप सिंह 30 सितंबर को सेवानिवृत्ति हो गए।