असम और मेघालय ( Meghalaya ) के आसपास के राज्यों में सोमवार शाम भूकंप (Earthquake )के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र मेघालय के नार्थ गारो हिल्स में 10 किलोमीटर की गहराई में था। अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, भूकंप (Earthquake )सोमवार शाम को करीब 6 बजकर 15 मिनट पर आया। इस दौरान लोग घरों से बाहर निकल गए। दरअसल भूकंप की तीव्रता 5.2 थी। जो कि खतरनाक स्तर की मानी जाती है। हालांकि भूकंप से किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं मिली है। भूकंप का केंद्र जिला मुख्यालय रेसुबेलपारा से लगभग 3 किमी दूर था। झटका आस-पास के राज्यों जैसे असम, पश्चिम बंगाल के उत्तरी भाग और सिक्किम में भी महसूस किया गया।
दरअसल पर्वतीय पूर्वोत्तर राज्यों, विशेषकर असम, मिजोरम और मणिपुर में लगातार आए भूकंपों ने अधिकारियों की चिंता बढ़ दी है। इससे उन्हें भूकंप-सुरक्षात्मक संरचनाएं बनाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। भूकंपविज्ञानी पूर्वोत्तर क्षेत्र को दुनिया का छठा सबसे अधिक भूकंप-प्रोन क्षेत्र मानते हैं।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, धरती के अंदर बढ़े दबाव के मद्देनजर अब भूकंप(Earthquake ) के बाद भी कई झटके महसूस हो सकते हैं। एनसीएस की इस पर कड़ी नजर है। 24 घंटे के भीतर 4.0 से 4.2 तीव्रता का पहला झटका आ सकता है।

बता दें कि इससे पहले रविवार (1 अक्टूबर) की रात 11:26 बजे हरियाणा के रोहतक में 2.6 तीव्रता के भूकंप की झटके महसूस किए गए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का केंद्र रोहतक से 7 किमी पूर्व दक्षिण पूर्व में था जो धरती के पांच किलोमीटर नीचे था ।
Earthquake of Magnitude:5.2, Occurred on 02-10-2023, 18:15:18 IST, Lat: 25.90 & Long: 90.57, Depth: 10 Km ,Location: North Garo Hills, Meghalaya, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/OOYb9TY59k @ndmaindia @Indiametdept @KirenRijiju @Dr_Mishra1966 pic.twitter.com/gBJzjucszl
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) October 2, 2023