Sunday, April 20, 2025

Bollywood, Entertainment, INDIA, News

ईडी ने ‘महादेव गेमिंग-बेटिंग ऐप केस’ में रणबीर कपूर के बाद कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी और हिना खान को किया तलब

After Ranbir Kapoor, ED summons Kapil Sharma, Huma Qureshi, Hina Khan in Mahadev betting app case

Bollywood actor Ranbir Kapoor has been summoned by the Enforcement Directorate (ED) in relation to a case pertaining to the Mahadev betting app money laundering case ऑनलाइन सट्टेबाजी ‘महादेव गेमिंग-बेटिंग ऐप( Mahadev Betting App ) केस’ में कॉमेडियन कपिल शर्मा और एक्ट्रेस हुमा कुरैशी को  ()  ने समन भेजा है।  दोनों को कब बुलाया गया है, इसकी जानकारी अभी नहीं आई है।

जांच एजेंसी ने हुमा कुरैशी और हिना खान को ऐप के कथित प्रचार के लिए और कपिल शर्मा को पिछले सितंबर में दुबई में महादेव बुक ऐप की सफलता पार्टी में भाग लेने के लिए तलब किया है।
इस बीच, गुरुवार को रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) को इसी मामले में ईडी ने तलब किया था।वहीं, एक्टर रणबीर कपूर ने ईडी (ED) को ईमेल भेजकर पेश होने के लिए एक हफ्ते का वक्त मांगा है। रणबीर को 6 अक्टूबर शुक्रवार को  रायपुर के ईडी दफ्तर में पेश होना था।

इधर, ईडी रायपुर के वकील सौरभ पांडेय ने बताया कि रणबीर को 6 नहीं 5 अक्टूबर को पेश होना था, लेकिन वे नहीं आए। शाम 5 बजे तक अफसरों ने उनका इंतजार किया। उनका ईमेल मिलने के बाद अब शुक्रवार को तय किया जाएगा कि उन्हें दूसरा समन किस तारीख का भेजा जाए।

रणबीर पर सौरभ चंद्राकर (Sourabh Chandrakar) के बेटिंग ऐप के प्रमोशन का आरोप है। ईडी का कहना है कि इसके लिए रणबीर को हवाला के जरिए कैश पेमेंट किया गया। एक्टर से ईडी जानना चाहती है कि वह इसका प्रमोशन कब से कर रहे हैं? इसके लिए किसने संपर्क किया और पेमेंट किस मोड में मिला।

बेटिंग ऐप केस में जांच कर रहे अफसरों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से एक्टर रणबीर कपूर को फिर से समन भेजा जाएगा। अगर दो बार समन जारी करने के बाद भी वो पूछताछ में शामिल नहीं होंगे तो ईडी की टीम रणबीर कपूर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले सकती है।

ऑनलाइन ‘महादेव गेमिंग-बेटिंग ऐप ( Mahadev Betting App ) केस’ से जुड़े लोगों के खिलाफ ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है। 15 सितंबर को ईडी ने रायपुर, भोपाल, मुंबई और कोलकाता में 39 स्थानों पर छापेमारी कर सटोरियों के ठिकानों से 417 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति जब्त की थी। इसमें बड़ी तादाद में सोने-चांदी के जेवर और कैश बरामद किया गया था।

फरवरी 2023 में महादेव गेमिंग-बेटिंग ऐप ( Mahadev Betting App ) के संचालक सौरभ चंद्राकर ने दुबई में शादी की थी। इस शादी समारोह में करीब 200 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। परिवार को लाने और ले जाने के लिए निजी जेट किराए पर लिए गए। इसके अलावा शादी में परफॉर्म करने के लिए मशहूर सेलिब्रिटीज को बुलाया गया था।

वेडिंग प्लानर, डांसर, डेकोरेटर मुंबई से हायर किए गए। हवाला चैनलों का इस्तेमाल कर इन्हें पैसे दिए गए थे। योगेश पोपट नाम के व्यक्ति की कंपनी आर-1 इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को हवाला के जरिए 112 करोड़ रुपए पहुंचाए गए और 42 करोड़ रुपए की होटल बुकिंग करवाई गई थी।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हाल ही में रायपुर, भोपाल, मुंबई और कोलकाता में 39 स्थानों पर छापेमारी की थी। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सटोरियों के इन ठिकानों से 417 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की गई। इसमें बड़ी तादाद में कैश, सोने-चांदी के जेवर शामिल हैं। ये सारी कार्रवाई भिलाई के रहने वाले ऑनलाइन सट्टा रैकेट चलाने वाले सरगनाओं के खिलाफ की गई थी।

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.