ऑनलाइन सट्टेबाजी ‘महादेव गेमिंग-बेटिंग ऐप( Mahadev Betting App ) केस’ में कॉमेडियन कपिल शर्मा और एक्ट्रेस हुमा कुरैशी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा है। दोनों को कब बुलाया गया है, इसकी जानकारी अभी नहीं आई है।
जांच एजेंसी ने हुमा कुरैशी और हिना खान को ऐप के कथित प्रचार के लिए और कपिल शर्मा को पिछले सितंबर में दुबई में महादेव बुक ऐप की सफलता पार्टी में भाग लेने के लिए तलब किया है।
इस बीच, गुरुवार को रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) को इसी मामले में ईडी ने तलब किया था।वहीं, एक्टर रणबीर कपूर ने ईडी (ED) को ईमेल भेजकर पेश होने के लिए एक हफ्ते का वक्त मांगा है। रणबीर को 6 अक्टूबर शुक्रवार को रायपुर के ईडी दफ्तर में पेश होना था।
इधर, ईडी रायपुर के वकील सौरभ पांडेय ने बताया कि रणबीर को 6 नहीं 5 अक्टूबर को पेश होना था, लेकिन वे नहीं आए। शाम 5 बजे तक अफसरों ने उनका इंतजार किया। उनका ईमेल मिलने के बाद अब शुक्रवार को तय किया जाएगा कि उन्हें दूसरा समन किस तारीख का भेजा जाए।
रणबीर पर सौरभ चंद्राकर (Sourabh Chandrakar) के बेटिंग ऐप के प्रमोशन का आरोप है। ईडी का कहना है कि इसके लिए रणबीर को हवाला के जरिए कैश पेमेंट किया गया। एक्टर से ईडी जानना चाहती है कि वह इसका प्रमोशन कब से कर रहे हैं? इसके लिए किसने संपर्क किया और पेमेंट किस मोड में मिला।
बेटिंग ऐप केस में जांच कर रहे अफसरों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से एक्टर रणबीर कपूर को फिर से समन भेजा जाएगा। अगर दो बार समन जारी करने के बाद भी वो पूछताछ में शामिल नहीं होंगे तो ईडी की टीम रणबीर कपूर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले सकती है।
फरवरी 2023 में महादेव गेमिंग-बेटिंग ऐप ( Mahadev Betting App ) के संचालक सौरभ चंद्राकर ने दुबई में शादी की थी। इस शादी समारोह में करीब 200 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। परिवार को लाने और ले जाने के लिए निजी जेट किराए पर लिए गए। इसके अलावा शादी में परफॉर्म करने के लिए मशहूर सेलिब्रिटीज को बुलाया गया था।
वेडिंग प्लानर, डांसर, डेकोरेटर मुंबई से हायर किए गए। हवाला चैनलों का इस्तेमाल कर इन्हें पैसे दिए गए थे। योगेश पोपट नाम के व्यक्ति की कंपनी आर-1 इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को हवाला के जरिए 112 करोड़ रुपए पहुंचाए गए और 42 करोड़ रुपए की होटल बुकिंग करवाई गई थी।
ED has summoned comedian Kapil Sharma and actor Huma Qureshi in connection with the Mahadev betting app case: ED Sources
(file pics) pic.twitter.com/rKXxUgtucl
— ANI (@ANI) October 5, 2023