Friday, September 20, 2024

Crime, News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : कानपुर देहात में भूमि विवाद के चलते दो भाइयों की पीट-पीटकर हत्या,आठ गिरफ्तार,इंस्पेक्टर समेत आठ पुलिसकर्मी निलंबित

Two brothers beaten to death due to land dispute in UP's Kanpur Dehat, eight accused arrested, eight policemen including inspector suspended

Kanpur Dehat Police (  के  (   में गजनेर थाना के शाहजहांपुर निनायां गांव में भूमि विवाद के चलते दो भाइयों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। यही नहीं, आरोपियों ने परिवार के 4 लोगों पर भी जानलेवा हमला किया। सभी की हालत गंभीर है।हत्या के मामले में आठ आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

विवाद की जड़ जमीन पर कब्जे से संबंधित है। हालांकि, घटना से पहले लोडर खड़ा करने को लेकर ही कहासुनी शुरू हुई थी। इसके बाद आरोपी पक्ष ने लाठी डंडा और कुल्हाड़ी लेकर हमला बोल दिया। दो बुजुर्ग सगे भाइयों की पीटकर हत्या कर दी। साथ ही परिवार की महिलाओं और बच्चों समेत चार को पीटकर घायल कर दिया। इस घटना से अफसरों की नींद उड़ गई। एडीजी, आईजी और डीएम शुक्रवार दोपहर गांव पहुंचे। इसके बाद अफसर पूरे प्रकरण की बारीकी से पड़ताल के लिए थाने में कई घंटे तक डेरा डाले रहे।

कानपुर देहात ( Kanpur Dehat ) के  शाहजहांपुर निनायां गांव के सत्यप्रकाश शर्मा (70) और रामवीर शर्मा (60) की पीटकर हत्या कर दी गई थी, जबकि रामवीर की पत्नी मधु, बेटी मीनू, काजल और बेटा संजू घायल हैं। घटना की वजह तलाशी गई तो जमीन पर कब्जे को लेकर गांव के मोहन शुक्ला से विवाद की बात सामने आई।

मृतक रामवीर के बेटे ने दीनू शर्मा ने गांव के मोहन शुक्ला, अंजनी शुक्ला, सुंदर शुक्ला, बल्लू शुक्ला, कन्हैया, उदयनारायन शुक्ला, प्रेमकुमार शुक्ला, मीरा, प्रिया और दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों पर घर में घुस कर मारपीट, बलवा आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन रात में सत्यप्रकाश और रामवीर की मौत के बाद हत्या और जानलेवा हमले की धाराएं बढ़ा दी गई हैं। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि मोहन शुक्ला, प्रिया शुक्ला समेत आठ आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। अन्य की गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है।

उच्चाधिकारियों को घटना की गंभीरता से अवगत न कराने और लापरवाही करने वाले यूपी-112 में तैनात उप निरीक्षक विशुन लाल, हेड कॉन्स्टेबल अमर सिंह, कॉन्स्टेबल रविन्द्र सिंह, कमल सोनकर, ब्रजेंद्र कुमार निलंबित किए गए हैं। इसके साथ ही गजनेर थाना के प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार और पामा चौकी इंचार्ज कौशल कुमार को दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करने पर एसपी बाबीजीटीएस मूर्ति ने निलंबित कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक @bbgtsmurthyips द्वारा निम्नांकित निरीक्षक/उप निरीक्षक/ हे0का0/का0 ना0पु0 को अपने पदीय दायित्व का सही ढंग से निर्वाहन न किये जाने के सम्बन्ध मे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। pic.twitter.com/N1RMvbavxK

— Kanpur Dehat Police (@kanpurdehatpol) October 6, 2023

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels