फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह ‘हमास’ ( Hamas ) के हमलों के जवाब में इजराइल( Israel ) ने इजराइल ने रविवार को गाजा के फिलिस्तीनी इलाके पर हमला किया, जिसमें उसके इतिहास के सबसे खूनी हमलों में से एक के प्रतिशोध में सैकड़ों लोग मारे गए, जब इस्लामी समूह हमास ने 700 इजराइलियों को मार डाला और दर्जनों अन्य का अपहरण कर लिया।
हमास ( Hamas ) और इजराइल के बीच जंग में अब तक 700 से ज्यादा इजराइलियों की मौत हुई है। वहीं, इजराइल की तरफ से गाजा में एयर स्ट्राइक जारी है। इसमें अब तक 400 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। इनमें एक गर्भवती महिला और 20 बच्चे भी शामिल हैं।
इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि हमारे भी कई नागरिक लापता हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इजराइल में कई अमेरिकी भी मारे गए हैं। वहीं, न्यूज एजेंसी के मुताबिक इजराइल में नेपाल के 10 छात्रों की मौत हो गई है। कुछ से अभी संपर्क नहीं हो पा रहा है। नेपाल के विदेश मंत्री के उनके 17 छात्र किबुत्ज इलाके में थे। जहां हमास ने फायरिंग की।
इजरायली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि हमास द्वारा इजरायल पर किया गया हमला अमेरिका में हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकवादी हमला 9/11 जैसा है। उन्होंने कहा कि हमास इजरायल का विनाश चाहता है। प्रवक्ता ने बताया कि फलस्तीन आतंकवादी समूह हमास ने इजरायल में बच्चों और बुजुर्गों को निशाना बनाकर हमला किया। उन्होंने बताया कि शनिवार को हुए हमले के बाद से लेकर अब तक दोनों पक्षों के करीब 1000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

इजरायल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमास के हमले में अब तक 600 लोगों की मौत हो गई है और घायलों के इलाज और हताहतों की संख्या को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में कहा, हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि इजराइल में मरने वालों की संख्या बढ़कर 600 हो गई है। हम घायलों के इलाज और अतिरिक्त हताहतों की संख्या को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।”
फलस्तीन आतंकवादी समूह हमास ( Hamas ) द्वारा इजरायल पर अचानक हमला करने के बाद इजरायली सेना गाजा पर लगातार जवाबी कार्रवाई कर रही हैं। वहीं, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायल के जवाबी कार्रवाई में अब तक फलस्तीन के 370 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 20 बच्चे भी शामिल हैं।
In pictures: Israel fights to regain control of Sderot from Hamas gunmen https://t.co/s4lqpcgIJe pic.twitter.com/hJjNtywsZU
— Reuters (@Reuters) October 8, 2023
בחמ״ל חיל האוויר. ישראל תנצח ?? pic.twitter.com/ta5RTU5yf7
— Benjamin Netanyahu – בנימין נתניהו (@netanyahu) October 8, 2023
भी