समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व रक्षा मंत्री और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ”नेताजी” मुलायम सिंह यादव ( Mulayam Singh Yadav ) की आज पहली पुण्यतिथि है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव उन्हें याद कर भावुक हो गए। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- जो बसते हैं दिल में लोगों के वो जाकर भी कहीं न जाते हैं, आपके सिद्धांतों और प्रयासों को नमन करते हुए उन्हें और भी साकार और सार्थक करने की वचनबद्धता के साथ श्रद्धांजलि!
नेताजी को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पैतृक गांव सैफई में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। नेताजी की समाधि को फूलों से सजाया गया है। श्रद्धांजलि सभा के लिए एक विशाल पंडाल भी बनाया गया है, जहां सपा से जुड़े हुए लोग नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पहुंच रहे हैं।
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ( Mulayam Singh Yadav )की पुण्यतिथि को यादगार बनाने के लिए समाजवादी पार्टी ने राज्यभर में रक्तदान शिविर और कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए और गरीबों के बीच फल वितरित किए।
इटावा जिले के सैफई में पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, सांसद रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मुलायम सिंह यादव को उनके ‘समाधि स्थल’ पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

सपा प्रमुख ने सोशल साइट ‘एक्स’ पर अपने पिता मुलायम सिंह यादव ( Mulayam Singh Yadav ) की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते लोगों और उमड़ी भीड़ की तस्वीरों को साझा करते हुए कहा ”जो बसते हैं दिल में लोगों के वो जाकर भी कहीं नहीं जाते हैं।”
यादव ने इसी पोस्ट में मुलायम को नमन करते हुए कहा, ”आपके सिद्धांतों और प्रयासों को नमन करते हुए उन्हें और भी साकार और सार्थक करने की वचनबद्धता के साथ श्रद्धांजलि!”
दिवंगत यादव के घर पर हवन हुआ, जिसमें अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव, रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव और तेज प्रताप यादव समेत परिवार के अन्य सदस्य शामिल हुए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखे संदेश में कहा, ”पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ( Mulayam Singh Yadav ) की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।”
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रदेश की राजनीति में इस वक्त यादव की कमी पूरी करने वाला पिछड़े वर्ग का कोई भी नेता दूर—दूर तक नजर नहीं आता।
VIDEO | Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav, along with his uncles Shivpal Yadav and Ram Gopal Yadav, pay floral tributes to party patriarch Mulayam Singh Yadav on his first death anniversary in Uttar Pradesh’s Saifai. pic.twitter.com/ydY3Cui20D
— Press Trust of India (@PTI_News) October 10, 2023