Friday, September 20, 2024

Bihar, Crime, News

Bihar : वैशाली में बिहार पुलिस के कॉन्स्टेबल अमिता बच्चन की गोली मार,हत्या कर भाग रहे 2 बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया

Two criminals shot dead in an encounter by Bihar police while escaping after shooting Bihar Police constable Amita Bachchan in Vaishali

Two criminals shot dead in an encounter by Bihar police while escaping after shooting Constable Amita Bachchan in Vaishali ( ) के  वैशाली में सोमवार को बिहार पुलिस (  Bihar Police)के कॉन्स्टेबल अमिता बच्चन की गोली मारकर हत्या करने वाले दोनों बदमाशों का पुलिस ने एनकाउंटर में  मार गिराया  हैं। पुलिस ने तीन घंटे के अंदर दोनों को ढेर कर दिया।

वैशाली एसपी रवि रंजन ने बताया कि बिहार पुलिस(  Bihar Police) के सिपाही की हत्या के बाद दोनों को पकड़ लिया गया था। पुलिस दोनों को वाहन से हाजीपुर ला रही थी। इसी दौरान धक्का देकर बदमाशों ने गेट खोला और भागने लगे। पुलिस फायरिंग में दोनों को गोली लगी। इधर, डॉक्टरों ने दोनों बदमाशों को मृत घोषित कर दिया। दोनों बदमाशों की पहचान बिट्टू कुमार और सत्य प्रकाश के रूप में की गई, जो गया जिले के रहने वाले थे।

दोनों अपराधी बैंक से रुपए लेकर निकले कस्टमर से लूटपाट कर रहे थे। बचाने आए सिपाही की गोली मारकर हत्या की थी। सिपाही अमिता बच्चन (38) के सीने में तीन गोलियां लगी थीं। वारदात सराय थाना क्षेत्र की है।

वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक बदमाश भागते हुए अमिता बच्चन पर फायरिंग करता नजर आ रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि गोली लगते ही बिहार पुलिस (  Bihar Police) के  सिपाही अमिता जमीन पर गिर पड़ते हैं।

सराय स्टेशन रोड स्थित यूको बैंक से पैसे निकाल कर ग्राहक घर लौट रहा था। तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने NH 22 पर सूरज चौक के पास लूटने का प्रयास किया। वहां से कुछ दूरी पर पुलिस चेकिंग कर रही थी।

सिपाही अमिता बच्चन की भीड़ पर नजर पड़ी। और वो दौड़कर मौके पर पहुंचे। इसी दौरान बदमाश भागने लगे। एक बदमाश को पकड़ लिया। दूसरा भागने लगा तो उसे रोकने की कोशिश की।

इस पर उसने दोनों हाथ में पिस्टल लेकर गोलियों चला दीं। जिसके कारण पुलिस को गोली चलाने का मौका भी नहीं मिला था। तीन गोलियां अमिता के सीने में लगी है। वह मौके पर ही गिर पड़े।

इसी दौरान पुलिस के दूसरे जवान भी पहुंचे। उन्हें आनन-फानन में हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

एक अपराधी को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया था। जबकि जिसने सिपाही को गोली मारी थी वो भागकर घनी आबादी वाले इलाके में चला गया। वहां पर स्थानीय लोगों और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। एसपी रवि रंजन ने बताया कि दोनों को पुलिस साथ लेकर हाजीपुर आ रही थी।

इसी बीच सराय से 4 किमी आगे गौसपुर के पास दोनों अपराधी गाड़ी का गेट खोलकर कूद गए और भागने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग की। दोनों को गंभीर हालत में लेकर पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत बता दिया।

वैशाली में मारे गए पुलिस जवान अमिता बच्चन मुंगेर के हवेली खड़गपुर अनुमंडल के शामपुर सहायक थाना क्षेत्र स्थित भदौरा गांव के रहने वाले थे। उनकी मौत की खबर से गांव में मातम पसरा है। परिवार के लोग हाजीपुर के लिए निकल गए हैं।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels