Sunday, April 20, 2025

Accident, News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh :यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसे में कार के उड़े परखच्चे, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत,तीन बच्चे घायल

Five of family killed in road accident on Yamuna Expressway near Noida

Five of family killed in road accident on Yamuna Expressway near Noida 2 (    पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इस हादसे में मारे गये पांच लोग झारखंड के रहने वाले थे। यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसा इतना भीषण था कि वैन वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी । हादसे में वैन में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

सभी मृतक एक ही परिवार के थे और जेजे कॉलोनी, फेस-3 मदनपुर खादर, थाना कालिंदी कुंज साउथ दिल्ली के रहने वाले थे।सभी वैन सवार दिल्ली से झारखंड जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, यह हादसा आगरा-नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे(  Yamuna Expressway  से आगरा जाने वाली लेन पर हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, यमुना एक्सप्रेसवे(  Yamuna Expressway  पर  शुक्रवार-शनिवार की रात 1 बजे ग्रेटर नोएडा में जेवर के पास अचानक ब्रेक लगाने से तेज रफ्तार ट्रक कार पर चढ़ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार कई फीट तक घिसटती चली गई।  वैन में कुल 8 लोग सवार थे, जिसमें से पांच लोगों की मौत हो गई है और तीन घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि घायल हुए तीनों बच्चे हैं, जिन्हें इलाज के लिए जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि झारखंड निवासी उपेंद्र परिवार के साथ दिल्ली में कई वर्षों से रहकर कारोबार करते थे। उपेंद्र के साले की शुक्रवार को मौत हो गई थी। इसकी जानकारी होने पर पूरा परिवार ईको कार में सवार होकर शुक्रवार की रात दिल्ली से झारखंड जा रहा था।

जब उनकी कार यमुना एक्सप्रेस-वे (  Yamuna Expressway )पर रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में पहुंची। इसी दौरान जीरो पॉइंट से करीब 25 किमी की दूरी पर उनके आगे चल रही कार ने अचानक ब्रेक मार दी। जिसके कारण उपेंद्र की गाड़ी आगे वाली कार में भिड़ गई। वहीं, पीछे से आ रहा ट्रक उपेंद्र की गाड़ी पर चढ़ गया।

मृतकों में उपेंद्र बैठा पुत्र रामप्रीत बैठा (38) निवासी जेजे कॉलोनी फेस- 3 मदनपुर खादर थाना कालिंदी कुंज साउथ दिल्ली, बिजेंद्र बैठा पुत्र रामप्रीत बैठा (36) निवासी जेजे कॉलोनी फेस- 3 मदनपुर खादर थाना कालिंदी कुंज साउथ दिल्ली, कांति देवी पत्नी बिजेंद्र बैठा (30), निवासी जेजे कॉलोनी फेस- 3 मदनपुर खादर थाना कालिंदी कुंज साउथ दिल्ली, ज्योती पुत्री बिजेंद्र बैठा (12), निवासी जेजे कॉलोनी फेस- 3 मदनपुर खादर थाना कालिंदी कुंज साउथ दिल्ली, सुरेश पुत्र श्रीकांत कामत बैठा (45) निवासी जेजे कॉलोनी B2 मदनपुर खादर थाना कालिंदी कुंज साउथ दिल्ली शामिल हैं। ये सभी मूल रूप से झारखंड के पलामू के थाना हुसैनाबाद के जपला कचरा गांव के रहने वाले थे।

घायलों में सूरज पुत्र उपेंद्र बैठा (16) निवासी जेजे कॉलोनी फेस 3 मदनपुर खादर थाना कालिंदी कुंज साउथ दिल्ली, आयुष पुत्र बिजेंद्र बैठा (08) निवासी जेजे कॉलोनी फेस 3 मदनपुर खादर थाना कालिंदी कुंज साउथ दिल्ली, आर्यन पुत्र बिजेंद्र बैठा (10) निवासी जेजे कॉलोनी फेस 3 मदनपुर खादर थाना कालिंदी कुंज साउथ दिल्ली शामिल हैं।

Deepak Sharma

Deepak Sharma has worked at Hindi Daily Spasht Awaz and Hindi Daily Aaj. He currently works as a news reporter with Vijayupadhyay.com