Wednesday, March 12, 2025

News, Religion, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : गोंडा में नवरात्रि पर 11000 से अधिक कन्याओं का एक साथ ‘कन्या पूजन’ का बना रिकॉर्ड

'Kanya Pujan' of more than 11000 girls together on Navratri in Gonda, Uttar Pradesh

 (  के गोंडा जिले  में दुर्गा महाष्टमी के दिन 11000 से ज्यादा कन्याओं का कन्या पूजन( ‘Kanya Pujan’ )करके रिकॉर्ड बनाया गया है।

गोंडा के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज परिसर में रविवार को नवरात्र के दुर्गा महाअष्टमी पर आधी-आबादी की जय-जयकार करने की कोशिश की गई। प्रशासन के दावे के मुताबिक, इस ऐतिहासिक आयोजन को लिम्का बुक ऑफ  रिकॉर्ड और गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड  में दर्ज कराया जा सकता है। हवन-पूजन के बीच इस दौरान कुल 11,888 कन्याओं के कन्या पूजन( ‘Kanya Pujan’ ) कार्यक्रम में शामिल होने का दावा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम से अतिथियों का स्वागत किया गया। गोंडा जिले ने कार्यक्रम के माध्यम से लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड पर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।

11000 से ज्यादा कन्याओं के बैठने के लिए 10 सेक्टर बनाया गया था। 100 पंक्तियां बनाई गई थी। जिसमें कन्याओं को बैठाया गया था। शिक्षक से लेकर के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। ताकि किसी भी प्रकार की कन्याओं को दिक्कत ना कन्याओं को लाने और ले जाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी और पुलिस विभाग के अधिकारी भी लगाई गए थे।

शक्ति बंधन कार्यक्रम के तहत किए गए 11000 से ज्यादा कन्या पूजन( ‘Kanya Pujan’ ) कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्या और विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंची प्रतिभा शुक्ला व कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह, डीएम नेहा शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

World record of 'Kanya Pujan' made by more than 11000 girls together on Navratri in Gondaमुख्य अतिथि बेबी रानी मौर्या ने हवन पूजन करके कन्या पूजन का कार्यक्रम शुभारंभ किया। कन्याओं के माथे पर टीका लगाकर उनका आशीर्वाद लेकर उनको पोषण किट वितरण किया। कन्या पूजन( ‘Kanya Pujan’ ) में शामिल होने आई कन्याओं को पोषण किट और सैनिटाइजेशन किट के साथ 20 रुपए नकद भी दिए गए। भारत ही नहीं बल्कि विश्व में पहली बार रिकार्ड संख्या में कन्याओं का कन्या पूजन करके विश्व रिकॉर्ड बनाया गया है। गोंडा का नाम विश्व पटल पर लिख गया।

वहीं कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्या ने प्रदेश के पहले मिशन शक्ति कैफे का भी शुभारंभ किया। जो एलबीएस पीजी कॉलेज में बनाया गया है। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की इसकी जिम्मेदारी दी गई है। जिससे एलबीएस पीजी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्र-छात्राओं को पोषण भोजन मिल सकेगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची कैबिनेट मंत्री महिला कल्याण एवं बाल पुष्टाहार बेबी रानी मौर्या ने बताया कि इतनी रिकॉर्ड संख्या में मुझे लगता है कि उत्तर प्रदेश ही नहीं पालकी पूरे देश में पहला कार्यक्रम हो रहा है। जब कितनी संख्या में कन्याओं का कन्या पूजन किया गया है। इनका आशीर्वाद गोंडा वीडियो को मिलेगा तो गोंडा एक तरक्की के रास्ते पर जाएगा और गोंडा का नाम अब विश्व पटेल पर भी रोशन होगा।

देश के इस सबसे बड़े शक्ति वंदन को भव्य बनाने के लिए 11 हजार बेटियों का कन्या पूजन( ‘Kanya Pujan’ ) कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिला प्रशासन की कोशिशों के नतीजा है कि लक्ष्य से आगे बढ़कर 11,888 कन्याओं का पूजन किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेम चंद्र यादव ने बताया कि झंझरी ब्लॉक से 2550, पंडरी कृपाल से 1100, हलधरमऊ से 1300, कटरा बाजार से 1120, मुजेहना से 1650, मनकापुर से 590, वजीरगंज से 580, नवाबगंज से 560, परसपुर से 592, करनैलगंज से 570, बेलसर से 583, तरबगंज से 575, रुपईडीह से 565 तथा इटियाथोक से 596 बेटियां इस समारोह में शामिल हुई।

पूर्व विधायक रमापति शास्त्री और जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र ने भोजन परोसा तो राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने बच्चियों को दक्षिणा देकर अपनी सहभागिता दर्ज कराई। कुल 11888 कन्याओं ने एक साथ भोज में शामिल होकर एक रिकॉर्ड कायम किया। इस दौरान कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र, डीआईजी अमरेंद्र प्रताप सिंह, प्रेमनारायण पांडेय, प्रतीक भूषण सिंह, प्रभात वर्मा, बावन सिंह, अजय सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, विहिप नेता शारदाकांत पांडेय और राघवेंद्र ओझा आदि मौजूद थे।

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.