राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections ) में कांग्रेस( Congress ) ने अपने 19 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में एक मंत्री और 11 विधायकों को जगह दी गई है। एक महिला विधायक का टिकट काटा गया है।
सपोटरा से रमेश मीणा को टिकट दिया गया है। 11 विधायकों में तारानगर से नरेंद्र बुडानिया, सीकर से राजेंद्र पारीक, बगरू से गंगा देवी, नगर से वाजिब अली, करौली से लाखन सिंह मीणा, बांदीकुई से गजराज खटाना, गंगापुर से रामकेश मीणा, देवली-उनियारा से हरीश चंद्र मीना, मसूदा से राकेश पारीक, पचपदरा से मदन प्रजापत और बारां-अटरू से पानाचंद मेघवाल को मैदान में उतारा गया है।
सहाड़ा से उपचुनाव में जीतीं गायत्री त्रिवेदी का टिकट काट दिया है। गायत्री त्रिवेदी की जगह उनके देवर राजेंद्र त्रिवेदी को उम्मीदवार बनाया गया है।धौलपुर से भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाह को टिकट दिया गया है। भाजपा विधायक शोभारानी को राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस को वोट देने के कारण पार्टी से निकाल दिया गया था। उसके बाद से ही शोभारानी कांग्रेस के कार्यक्रमों में नजर आ रही थीं।
कांग्रेस( Congress ) ने दो सीटों पर पिछली बार के हारे हुए बागियों को टिकट दिया है। केशोरायपाटन से सीएल प्रेमी और रतनगढ़ से पूसाराम गोदारा 2018 के चुनावों में टिकट कटने पर बागी होकर लड़े थे, लेकिन हार गए थे। सूरजगढ़ सीट पर पिछली बार कांग्रेस के टिकट पर हारे श्रवण कुमार को फिर मौका दिया है।
मोतीराम कोली को रेवदर से नए चेहरे के तौर पर उतारा है। इस सीट पर पिछले चुनावों में नीरज डांगी को टिकट दिया था, बाद में नीरज डांगी राज्यसभा सांसद बन गए।
तीसरी लिस्ट में बसपा से कांग्रेस में आए नगर विधायक वाजिब अली और करौली से लाखन सिंह मीणा को टिकट दिया है। सरकार समर्थक निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा को गंगापुर से उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस( Congress ) ने पहली सूची में 33 और दूसरी सूची में 43 उम्मीदवार घोषित किए थे। अब तक 200 विधानसभा सीटों में से 95 सीटों पर प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं। 105 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा अभी बाकी है। मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी का नाम तीसरी सूची में भी नहीं आया।
दोनों पार्टियों के अब तक जारी हुए टिकटों में सोशल इंजीनियरिंग साफ तौर पर नजर आती है। दोनों पार्टियों ने अपनी सूचियों में लगभग हर बड़े समुदाय को टिकट देकर साधने की कोशिश की है। हालांकि, अपने-अपने झुकाव के अनुसार टिकटों के बंटवारे हुए हैं।