वनडे विश्व कप 2023 के 26वें मैच में पाकिस्तान ( Pakistan ) को दक्षिण अफ्रीका(South Africa) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। यह इस टूर्नामेंट का अब तक का सबसे रोमांचक मुकाबला रहा और अंत में दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट से जीत हासिल की। लगातार चौथे मैच में हार के साथ पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम पांचवीं जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर आ गई है।एमए चिदंबरम स्टेडियम में पाकिस्तान ( Pakistan ) ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी।
पाकिस्तान ( Pakistan )ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 270 रन बनाए थे। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 47.2 ओवर में नौ विकेट खोकर 271 रन बना लिए और एक विकेट से मैच अपने नाम किया। पाकिस्तान के लिए बल्ले से सउद शकील ने 52 और बाबर आजम ने 50 रन बनाए। शादाब खान ने भी 43 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी ने चार और मार्को यानसेन ने तीन विकेट लिए। गेराल्ड कोइत्जे को दो विकेट मिले। दक्षिण अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम ने 91 और डेविड मिलर ने 29 रन बनाए। पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट लिए। हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम और उसामा मिर को दो-दो विकेट मिले।
पाकिस्तान ( Pakistan )के कप्तान बाबर आजम (50) और सौद शकील (52) को अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन वह अपनी पारी को बड़ा नहीं कर पाए। बल्लेबाजों ने अंतिम ओवरों में खराब प्रदर्शन किया और पाकिस्तानी टीम 46.4 ओवर में 270 रन पर सिमट गई। स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी (4/60) और तेज गेंदबाज मार्को जेनसन (3/43) की शानदार गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी वनडे विश्वकप के मुकाबले में पाकिस्तान को 300 का स्कोर बनाने नहीं दिया।
पाकिस्तान ( Pakistan )टीम की सलामी जोड़ी इस मैच में भी नहीं चली और जेनसन ने शफीक (09) को नगिदी के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। पाकिस्तान ने 86 रन पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। लेकिन बाबर ने एक छोर संभाले रखा और 64 गेंदों में अपना 31वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 65 गेंदों में चार चौके व एक छक्का जड़ा। बाबर ने तीसरे विकेट के लिए रिजवान के साथ 48 रन की साझेदारी जबकि चौथे विकेट के लिए इफितखार के साथ 43 रन की साझेदारी निभाई।

271 रन का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने अच्छी शुरुआत की। बावुमा और डिकॉक ने तेज गति से रन बनाए। हालांकि, दोनों पावरप्ले के अंदर आउट हो गए। डिकॉक 24 रन बनाकर शाहीन का शिकार बने। वहीं, बावुमा को मोहम्म वसीम ने 28 के निजी स्कोर पर आउट किया। दक्षिण अफ्रीका ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 67 रन बनाए। इसके बाद भी अफ्रीका की आक्रामक बल्लेबाजी जारी रही। डुसेन 21, क्लासेन 12 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन अफ्रीका का रवैया नहीं बदला। डुसेन और मार्करम ने टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। मार्करम ने मिलर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम को 200 रन के पार पहुंचा दिया। मिलर 29 और यानसेन 20 रन बनाकर आउट हुए।
दक्षिण अफ्रीका को 250 रन के पार पहुंचाने के बाद मार्करम भी आउट हो गए। इसके बाद लगा कि पाकिस्तान ( Pakistan )यह मैच जीत सकता है। लुंगी एनगिडी चार रन बनाकर आउट हुए तब दक्षिण अफ्रीका जीत से 11 रन दूर था। ऐसे में तबरेज शम्सी और केशव महाराज ने अपना विकेट नहीं गंवाया और दक्षिण अफ्रीका को एक रन से जीत दिला दी। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट लिए। हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम और उसामा मिर ने दो-दो विकेट लिए।
South Africa beat Pakistan by one wicket in the #ICCCricketWorldCup match, in Chennai pic.twitter.com/7eVioOSXOH
— ANI (@ANI) October 27, 2023