उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के देवरिया ( Deoria ) जिले में दिल दहलाने वाली वारदात हुई है। यहां 9वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र ने 7वीं के छात्र सैफ अली की चाकू घोपकर हत्या कर दी। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे।मौके से भाग रहे आरोपित को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सूचना दी। आरोपी हिंदू जबकि मृतक छात्र मुस्लिम है। दोनों नाबालिग हैं। गांव में सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए भारी संख्या में फोर्स लगा दी गई है।
सैफ अली की हत्या करने वाला आरोपी मध्य प्रदेश के गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप का फैन था। वह इंस्टाग्राम पर दुर्लभ कश्यप की नकल करता था। उसी की तरह काला गमछा, लाल टीका लगाकर रील बनाकर डालता था। वह गांव में अपनी दशहत फैलाना चाहता था।
वारदात देवरिया ( Deoria ) जिला मुख्यालय से 30 किमी. दूर बाबू पट्टी के तरकुलवा थाने की है।गांव में निजामुद्दीन का परिवार रहता है। निजामुद्दीन चेन्नई में काम करते हैं। उनका इकलौता बेटा सैफ अली (14) अपनी मां के साथ रहता था। वह 7वीं का छात्र था। सैफ के चाचा कयामुद्दीन की गांव के चौराहे पर सिलाई की दुकान है। सैफ शुक्रवार सुबह स्कूल गया था। इसके बाद दोपहर में वहां से लौटकर घर आया। शाम को चाचा की दुकान पर बैठा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दुकान पर गांव का ही 14 साल का लड़का पहुंचा। वह सैफ के ही स्कूल में पढ़ता था। उसने पहुंचते ही सैफ को दुकान से बाहर बुलाया। जैसे ही सैफ बाहर आया। 2-4 मिनट दोनों में बातचीत हुई। इसके बाद अचानक से जेब से चाकू निकाला और सैफ के सीने में घोप दिया। सैफ लहुलूहान को होकर जमीन पर गिर गया और तड़पने लगा।

आसपास के लोगों ने आरोपी छात्र को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन उसने उन्हें भी चाकू दिखाकर डरा दिया और वहां से फरार हो गया। वहीं, छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बाद में आरोपी छात्र और उसके परिजनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
सैफ अली की हत्या करने वाला आरोपी मध्य प्रदेश के माफिया दुर्लभ कश्यप का फैन था। वह इंस्टाग्राम पर दुर्लभ कश्यप की नकल करता था। उसी की तरह काला गमछा, लाल टीका लगाकर रील बनाकर डालता था। वह गांव में अपनी दशहत फैलाना चाहता था।
आरोपी ने 6 महीने पहले गांव के सरकारी स्कूल में हेड मास्टर से मारपीट की थी। बाद में ग्राम प्रधान ने समझौता करा दिया था। इसके बाद एक लड़की से भी छेड़खानी की थी, जिसमें गांव वालों ने समझा बुझाकर मामला रफा-दफा कर दिया था।
ग्रामीणों के मुताबिक, आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है। वह अपने पास हमेशा चाकू रखता था। अक्सर लोगों से मारपीट करता रहता है। उसकी इस हरकत को नजरअंदाज किया गया। हत्यारोपी के पिता की मौत हो चुकी है। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। छोटा भाई 5 साल का है। मां गांव में ही काम करती है। थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि आरोपी नाबालिग है। उसे हिरासत में लिया गया है।
देवरिया ( Deoria ) के एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि बाबू पट्टी गांव में एक 14 साल के लड़के ने अपने ही सहपाठी की चाकू मारकर हत्या कर दी है। इस संबंध में तरकुलवा थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। हत्या की वजह तलाशी जा रही है।