Friday, September 20, 2024

Crime, News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : मथुरा की पॉश कॉलोनी में कारोबारी कृष्णा अग्रवाल के घर में लूटपाट,पत्नी की हत्या,कारोबारी की हालत गंभीर,ड्राइवर मोहसिन हिरासत में

Driver Mohsin in custody following murder of Mathura businessman Krishna Agrawal's wife during a robbery at his house

Driver Mohsin in custody following murder of Mathura businessman Krishna Agrawal's wife during a robbery at his house 2उत्तर प्रदेश के  ( )  जिले के थाना हाईवे क्षेत्रान्तर्गत  गुरु कृपा विलास कॉलोनी में बड़ी वारदात हो गई। यहां भगवान के श्रृंगार का सामान बनवाने वाले कारोबारी कृष्णा अग्रवाल उर्फ मुकुट वाले के घर बदमाशों ने धावा बोल दिया। शुक्रवार रात लूटपाट के इरादे से आए बदमाशों ने पत्नी कल्पना अग्रवाल की हत्या कर दी। बचाव करने पर कारोबारी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। फिर करोड़ों का सामान लेकर फरार हो गए।

वारदात के वक्त, कारोबारी घर में पत्नी के साथ थे। उनका बेटा गोविंद अपनी पत्नी के साथ घूमने वाराणसी गया हुआ था। शनिवार सुबह, जब ड्राइवर मोहसिन घर पहुंचा, तब पूरी वारदात की जानकारी हुई।

कृष्णा अग्रवाल के घर पहुंचे परिचितों के मुताबिक, घर के अंदर सामान बिखरा हुआ था। पत्नी कल्पना के शव बेडरूम में खून से लथपथ मिला। पास ही कृष्णा मुरारी लहूलुहान पड़े थे। दोनों को सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पत्नी को मृत घोषित किया गया। जबकि कृष्णा अग्रवाल की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों के सिर पर किसी भारी चीज से वार किए गए हैं।

चूंकि कॉलोनी  गुरु कृपा विलास में  गेट बंद है। यहां तैनात चौकीदार ने पुलिस को कुछ चौंकाने वाले बयान दिए। उसने बताया कि कृष्णा मुरारी अग्रवाल शुक्रवार रात 9 बजे वृंदावन के अपने शोरूम से घर वापस आए थे। रात करीब 1 बजे ड्राइवर मोहसिन पैदल ही कृष्णा के घर आया था। ढाई बजे वह कार लेकर चला गया था। इसके बाद शनिवार सुबह 9 बजे वो दोबारा आया है। इसके बाद ही लोगों को घटना के बारे में पता चला। चौकीदार के मुताबिक, उसने किसी संदिग्ध को घर के पास नहीं देखा है। इस बयान के बाद मथुरा ( Mathura)  पुलिस ने ड्राइवर मोहसिन को हिरासत में लिया है।

व्यापारी कृष्णा अग्रवाल की पत्नी कल्पना अग्रवाल का पोस्टमॉर्टम होने के बाद गमगीन माहौल में देर रात अंतिम संस्कार कर दिया गया। कल्पना अग्रवाल का पोस्टमॉर्टम दो डॉक्टरों के पैनल ने वीडियो ग्राफी के बीच किया। जानकारी के अनुसार सर में 12 से ज्यादा बार हथौड़ी जैसी किसी चीज से वॉर किया गया। जिसकी वजह से सर की कई हड्डी चकनाचूर हो गईं थी।

सिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर गौरव भारद्वाज ने बताया कि अभी कृष्णा अग्रवाल की हालत गंभीर है। ऑपरेशन कर दिया गया है 8 डॉक्टरों की टीम उनके जीवन रक्षा का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि सर में मल्टीपल फ्रैक्चर की वजह से इलाज करने में दिक्कत आ रही है। इसके अलावा चोट लगने के कई घंटे बाद इलाज शुरू हुआ। जिसकी वजह से दिमाग में कई क्लॉट्स जम गए हैं।

कृष्णा मुरारी अग्रवाल के घर हुई लूटपाट और मर्डर के बाद मथुरा ( Mathura) के  व्यापारियों में रोष व्याप्त है। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष रमेश चतुर्वेदी ने कहा कि मथुरा-वृंदावन में क्राइम रेट बढ़ा है। बदमाशों की मूवमेंट से पुलिस-प्रशासन बेखबर है। चेतावनी है कि यदि हत्या एवं लूटपाट से जुड़े अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी नहीं हुई तो मथुरा के व्यापारी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उनके साथ महामंत्री सुनील अग्रवाल, जिला महामंत्री अजय गोयल, प्रमुख मुकुट व्यवसायी प्रदीप अग्रवाल मौजूद थे।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels