राजस्थान ( Rajasthan ) के दौसा( Dausa ) जिले में सोमवार तड़के सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हादसा दौसा के कलेक्ट्रेट सर्किल के पास हुआ है, जहां एक यात्री बस अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक पर गिर गई। बता दें, बस पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे रेलवे ट्रैक पर गिरी थी। पुलिस का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
दौसा( Dausa)हादसे के बाद दिल्ली-जयपुर रेल मार्ग करीब ढाई घंटे तक बंद रहा। एक्सीडेंट रविवार रात करीब दो बजे दौसा के कलेक्ट्रेट के पास से गुजर रहे रेलवे ओवरब्रिज पर हुआ। हादसे में गंभीर घायल 7 यात्रियों को जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार प्राइवेट बस हरिद्वार से उदयपुर की तरफ जा रही थी। रात करीब दो बजे ओवरब्रिज पर पहुंचते ही ड्राइवर को झपकी आ गई और बस रेलिंग तोड़ते हुए 30 फीट नीचे रेलवे ट्रैक के पास गिर गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
इधर, घटना की जानकारी के बाद दौसा( Dausa) कलेक्टर कमर चौधरी और एएसपी बजरंग सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे। इसके बाद रेलवे अधिकारियों से बातचीत कर दिल्ली-जयपुर रेल मार्ग को बंद करवाया और घायलों को दौसा के जिला अस्पताल में भेजा गया। बस में करीब 35 से ज्यादा यात्री थे, जो हरिद्वार में अस्थि विसर्जन की क्रिया कर अपने घर लौट रहे थे।अधिकांश घायल जयपुर, टोंक और पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।हादसे में चांदना परवीनी (60) निवासी नदिया पश्चिम बंगाल समेत एक महिला व 2 पुरुषों की मौत हो गई। तीन मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। जिनके शव जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं।

#WATCH | After the accident, 28 people were brought to the hospital, of which 4 are deceased. Doctors are treating the injured. SDM has been sent to the spot to investigate the incident: Rajkumar Kaswa, ADM Dausa, Rajasthan (05.11) pic.twitter.com/D5P5eqCCuF
— ANI (@ANI) November 6, 2023