Saturday, April 19, 2025

Cricket, Maharashtra, News, Sports

Cricket World Cup 2023: बेन स्टोक्स के शतक से इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स पर 160 रनों से जीत दर्ज की,विश्व कप से बाहर होने वाली चौथी टीम बनी नीदरलैंड

Ben Stokes' century powers England to 160-run win over Netherlands, stay in race for Champions Trophy

Ben Stokes' century powers England to 160-run win over Netherlands, stay in race for Champions Trophyविश्व कप के 40वें मैच में (ने नीदरलैंड को 160 रन से हरा दिया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 339 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम 37.2 ओवर में 179 रन पर सिमट गई। इस हार के साथ ही वह विश्व कप से बाहर होने वाली चौथी टीम बन गई।

इंग्लैंड (Englandकी टीम ने अपने आखिरी लीग मैच में शानदार जीत हासिल की। उसने नीदरलैंड को 160 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड के खाते में दो अंक जुड़ गए। उसके आठ मैचों में चार अंक हो गए। इंग्लैंड को छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड अंक तालिका में 10वें से सातवें स्थान पर आ गया है। दूसरी ओर, नीदरलैंड की टीम आठ मैचों में छठी हार के साथ विश्व कप से बाहर हो गई है।

इंग्लैंड (Englandके कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 339 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम 37.2 ओवर में 179 रन पर सिमट गई। इस हार के साथ ही वह विश्व कप से बाहर होने वाली चौथी टीम बन गई।

नीदरलैंड के लिए तेजा निदामानुरु ने सबसे ज्यादा नाबाद 41 रन बनाए। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 38 और वेस्ले बर्रेसी ने 37 रन की पारी खेली। साइब्रांड ने 33 और बास डी लीडे ने 10 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए मोईन अली और आदिल रशीद ने तीन-तीन विकेट लिए। डेविड विली को दो विकेट मिले।

इससे पहले इंग्लैंड(England के लिए दिग्गज बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने 108 रन बनाए। उन्होंने 84 गेंद की पारी में छह चौके और छह छक्के लगाए। स्टोक्स का विश्व कप इतिहास में यह पहला शतक है। डेविड मलान ने 87 और क्रिस वोक्स ने 51 रन बनाए। जो रूट ने 28, जॉनी बेयरस्टो ने 15 और हैरी ब्रूक ने 11 रन बनाए। डेविड विली छह, जोस बटलर पांच और मोईन अली चार रन ही बना सके। नीदरलैंड के लिए बास डी लीडे ने तीन विकेट लिए।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels