प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) ने मध्यप्रदेश में चुनावी प्रचार थमने से एक दिन पहले मंगलवार 14 नवंबर को इंदौर ( Indore) में रोड शो किया। वे खुली जीप में सवार हुए। उन्होंने पूरे रूट के दौरान हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया। वहीं सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने पीएम मोदी पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया।मोदी की एक झलक पाने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी। इनमें महिलाएं व युवा भी शामिल थे।
इंदौर ( Indore) रोड शो बड़ा गणपति मंदिर से शुरू होकर राजवाड़ा तक चला। डेढ़ किलोमीटर का रोड शो करीब 55 मिनट चला। पीएम मोदी ने राजवाड़ा पर देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। रोड शो के रूट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। ड्रोन से निगरानी रखी गई।
इंदौर ( Indore) में खुली जीप में प्रधानमंत्री के साथ सिर्फ वीडी शर्मा ही साथ रहे। प्रधानमंत्री इंदौर के तीन विधानसभा क्षेत्रों से गुजरे, लेकिन तीनों क्षेत्रों के भाजपा प्रत्याशी भी रोड शो में नजर नहीं आए। भाजपा उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय, मालिनी गौड़ और गोलू शुक्ला राजवाड़ा चौक पर लगी कुर्सियों पर ही पूरे समय बैठे रहे।बड़ा गणपति से राजवाड़ा तक हुए रोड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 50 मिनट से ज्यादा समय तक रहे। रोड शो में प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा भी शामिल होने वाले थे, लेकिन मुख्यमंत्री ने मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, रायसेन, विविधा और भोपाल में चुनावी सभाएं ली। इस कारण वे रोड शो में नहीं आ सके। रोड शो की तैयारियों पर नजर रखने के लिए प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव भी दो दिन से इंदौर में थे, लेकिन वे भी रोड शो में नजर नहीं आए।
पीएम मोदी (PM Modi ) ने इससे पहले मंगलवार को बैतूल, शाजापुर और झाबुआ में जनसभाएं की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को झाबुआ की चुनावी सभा में गांधी परिवार को घेरा। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के नेता गरीबों की झोपड़ी में जाकर फोटो खिंचवाते थे, उनकी गरीबी और बेहाली दिखाते थे। एक बार उनकी तस्वीर चमक गई तो गरीबों को भूल जाते थे। ये ड्रामा नाना, दादी, पिता… सभी ने भी किया। कांग्रेस बहुत बड़ी हार की तरफ बढ़ रही है।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) ने कहा,कांग्रेस ने आदिवासी समाज को हमेशा वोटबैंक समझा। जिन बच्चों को कांग्रेस के राज में सही पोषण नसीब नहीं था, वे बच्चे कांग्रेस नेताओं की तस्वीरें सजाने के काम आते थे। इस तरह की मानसिकता रखने वाली कांग्रेस क्या कभी गरीब का, आदिवासी का भला कर सकती थी?
शाजापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) ने कहा,यह महाज्ञानी कहते हैं कि आपको अपनी भाषा सीखने की जरूरत नहीं है। इसी सोच ने इस देश को तबाह किया। हमने तय किया है कि गरीब से गरीब बच्चा भी अंग्रेजी आती हो या नहीं आती हो, वो डॉक्टर-इंजीनियर बनेगा।
कांग्रेस वाले आज झूठे वादे कर रहे। जब मौका था तो घोटालों, भाई-भतीजावाद में व्यस्त थे। किसानों, नौजवानों, महिलाओं की दुश्मन हैं। जहां-जहां कांग्रेस आई – तबाही लाई। इसलिए मध्यप्रदेश को बहुत सावधान रहना होगा।