Saturday, September 21, 2024

Accident, News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : इटावा में नई दिल्ली- दरभंगा एक्सप्रेस में आग लगी, कोच पूरी तरह जला, यात्रियों ने कूदकर जान बचाई; 16 ट्रेनें रोकी गईं

के  (  में बुधवार को  हावड़ा रेल रूट पर नई दिल्ली से दरभंगा जा रही ( New Delhi-Darbhanga Express)  (02570) के एस-1 कोच में  तेज धमाके के साथ बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे आग लग गई। इस दौरान एस-2, एस-3 और दिव्यांग कोच भी एक-एक कर लपटों में घिर गए। चारों कोच में करीब 250 यात्री सफर कर रहे थे। चलती ट्रेन में धुआं उठता देख यात्रियों में भगदड़ मच गई। उन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे में 8 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा इटावा (Etawah  में सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास शाम 6 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि उस समय ट्रेन नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस( New Delhi-Darbhanga Express) की स्पीड 20 से 30 किमी प्रतिघंटा के बीच थी। छठ पर्व के कारण बोगी में क्षमता से दोगुने यात्री सवार थे। कानपुर-दिल्ली रेल मार्ग पर ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन बंद कर दी गई है। 16 ट्रेनें जहां थीं, वहीं रोक दी गई हैं।

इस ट्रेन से बड़ी संख्या में लोग छठ पूजा के लिए बिहार जा रहे थे। ट्रेन के S-1 कोच में धुआं उठता देख यात्रियों में अफरातफरी मच गई। ट्रेन के धीमा होते ही यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ ही मिनटों में पूरी ट्रेन खाली हो गई। आग S-1 बोगी के पास वाले कोच तक भी पहुंच गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची गई हैं।

यह भी जानकारी सामने आई है कि ट्रेन सराय भूपत रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी, तो S-1 कोच में धुआं देखकर स्टेशन मास्टर ने ट्रेन तुरंत रोक दी। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। यह स्पेशल ट्रेन है जिसे त्योहार को देखते हुए चलाया गया है।

नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस( New Delhi-Darbhanga Express) में आग कैसे लगी, इसकी वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी है। सूचना मिलने पर रेलवे के सीनियर अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया है। जिस बोगी में आग लगी थी। उसे ट्रेन से अलग कर दिया गया है।

रेलवे के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि आग से किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। आग S-1 कोच में लगी थी। उसके आगे और पीछे के कोच S-2, S-3 और एसएलआर को भी एहतियातन अलग कर लिया गया। आग 90 प्रतिशत बुझा ली गई है। आग के कारणों की जांच के आदेश दिए गए हैं।

ट्रेन में ज्यादातर यात्री बिहार प्रांत के दरंभगा जिले के हैं। हादसे में दयानंद पुत्र हरदेव मंडल नंद निवासी ग्राम शंकर लोहार जिला दरभंगा, रौनक राज (12) पुत्र दयानंद मंडल निवासी ग्राम शंकर लोहार जिला दरभंगा, मनोज चोपाल (37) पुत्र राम चोपाल निवासी बेनीपुर जिला दरभंगा, हरेंद्र यादव (26) पुत्र रामविलास ग्राम उसमामठ थाना पतोंर जिला दरभंगा, टिल्लू मुखिया (18) पुत्र कारी मुखिया ग्राम गुसवा थाना अलीनगर जनपद दरभंगा, कंचन देवी पत्नी दयानंद (40), कंचन की सास सुनीता देवी पत्नी मोहनलाल (65) घायल हुए हैं।

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.