मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh ) में शुक्रवार को सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान खत्म हो गया है। रात साढ़े आठ बजे तक कुल मतदान का प्रतिशत 72 फीसदी के आंकड़े को छू चुका है। अंतिम आंकड़े आना अभी बाकी हैं। उम्मीद की जा रही है कि राज्य में मतदान का प्रतिशत 75% को पार कर सकता है। ऐसा होता है तो पिछली बार के मुकाबले इस बार ज्यादा मतदान का रिकॉर्ड बनेगा। 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 74.97 फीसदी वोट पड़े थे।
उज्जैन और खरगोन में हार्ट अटैक से एक-एक वोटर की, तो रायसेन के सिलवानी में पुलिसकर्मी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। हरदा में पोलिंग बूथ पर करंट से एक युवक की जान चली गई।जबलपुर पूर्व विधानसभा सीट के शीतला माई चौक के पास कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच विवाद के बाद पथराव हो गया।ग्वालियर पूर्व विधानसभा के थाटीपुर में मतदान और हार-जीत को लेकर भाजपा-कांग्रेस समर्थक भिड़ गए। इसमें एक का सिर फूटा तो दूसरे के हाथ में चोट आई है।भिंड की मेहगांव विधानसभा के मानहढ़ गांव में बीजेपी प्रत्याशी राकेश शुक्ला को कुछ लोगों ने घेर लिया। शुक्ला को बचाने के लिए गार्ड ने गोली चलाई। पथराव में शुक्ला घायल हो गए। देवास के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने भाजपा पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। प्रदीप ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की है।
मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh ) में सबसे अधिक 83.31 प्रतिशत वोट आगर मालवा जिले में डाले गए हैं। सबसे कम भिंड जिले में 58.41% वोट पड़े। देवास जिले की हाटपिपलिया सीट पर सबसे ज्यादा 86% वोटिंग हुई। भिंड सीट पर सबसे कम 50.41% वोट डाले गए। हालांकि फाइनल आंकड़ा आना अभी बाकी है। पिछले चुनाव में 75.63% वोटिंग हुई थी।
मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) के सभी क्षेत्रों में विंध्य और ग्वालियर-चंबल क्षेत्र को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों में 70 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। शाम पांच बजे तक आंकड़ों के मुताबिक ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में सबसे कम 67.21 फीसदी मतदान हुआ। विंध्य क्षेत्र में 68.44 फीसदी मतदान हुआ है। इसके बाद बुंदेलखंड क्षेत्र में 70.33% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, भोपाल-नर्मदापुरम क्षेत्र में कुल 71.68 फीसदी लोगों ने वोट डाला। शाम पांच बजे तक के आंकड़े के मुताबिक महाकौशल वोट डालने के मामले में सबसे आगे रहा है। यहां 75.44 फीसदी लोगों ने वोट डाला है। वहीं, मालवा-निमाड़ के 73.15 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) में सबसे कम मतदाता वाले पोलिंग सेंटर क्रमांक-53 सोनेवानी में दोपहर 1 बजे 100% वोटिंग हो गई है। बालाघाट विधानसभा क्षेत्र में आने वाले इस दुर्गम केंद्र में कुल 42 मतदाता हैं। जिसमें 26 महिलाएं , 16 पुरुष वोटर हैं।