उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh ) में नेरालैक ( Nerolac) कंपनी में के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज कौशिक की हत्या कर दी गयी, शव अलीगढ़ में लोधा के मूसेपुर मार्ग पर खेत में मिला। स्थानीय लोगों ने लोधा पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह पर रखवा दिया। पुलिस को शव के पास से नगदी, मोबाइल ,एक सोने की अंगूठी, एक बैग, भरे हुए चेक व मोटरसाइकिल मिली। परिजनाें ने लूट के बाद हत्या का आरोप लगाया है।
अलीगढ़ में थाना इगलास के गांव सिमरधरी निवासी 35 वर्षीय पकंज कौशिक पुत्र प्रेमप्रकाश कौशिक के परिजनों ने बताया कि पंकज कौशिक नेरोलैक( Nerolac) कंपनी में एरिया मैनेजर थे, ड्यूटी करने के लिए गए थे। उनकी बहन भाई दूज लेकर घर पर उनका इंतजार कर रही थी। 16 नवंबर को दोपहर 2:30 बजे तक फोन पर बात हुई। फोन पर कह रहे थे कि शाम को घर लौटेंगे। युवक देर रात तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों को चिंता हुई। पंकज कौशिक को फोन मिलाया, तो फोन स्विच ऑफ जा रहा था। जिससे परिजनों को और चिंता बढ़ गई।
परिजन युवक की तलाश में जुट गए। परिवार वालों को सूचना मिली एक युवक का शव लोधा क्षेत्र मूसेपुर मार्ग स्थित एक खेत में पड़ा मिला है। शव लोधा पुलिस ने पहचान के लिए मोर्चरी पर रखवा दिया। पारिवारीजन लोधा थाने पहुंचे और मोर्चरी में रखे गये युवक के शव की पहचान पकंज कौशिक के रूप में की। मृतक के परिजनों ने गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है।
संभावना जताई जा रही है कि पंकज कौशिक अलीगढ़ में नेरोलैक ( Nerolac) कंपनी के माल का रूपया लेने आया था। माल के रूपये और चेक आदि उसे मिले। जिन्हें लेकर वह आ रहा होगा। रास्ते में उसके साथ लूट होने के बाद उसका गला दबाया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में तीन टीमें गठित कर दी हैं, जो हत्या अभियुक्तों की तलाश में जुटी हैं।

अलीगढ़ पुलिस ने एक्स पर ट्विट करते हुए बताया कि दि0 16 नवंबर को सूचना पर अधिकारियों द्वारा मौका मुआयना किया गया । मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं है, मृत्यु का सही कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। क्षेत्राधिकारी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। मौके पर शांति है।