Friday, September 20, 2024

Accident, News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh :अयोध्या की मसौधा चीनी मिल में ब्लास्ट, इंजीनियर की मौत, मिल अनिश्चित काल के लिए बंद

Blast in Ayodhya's Masaudha sugar mill, engineer killed, mill closed indefinitely

यूपी के  ( ) जिले की मसौधा चीनी मिल( Sugar Mill ) में सोमवार तकरीबन 3 बजे चीनी उत्पादन संयंत्र में ब्लास्ट हो गया।  घटना में 38 वर्षीय इलेक्ट्रिक इंजीनियर विपिन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना टरबाइन में आग लगने से हुई है।

शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम  के लिए भिजवाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। विद्युत संयंत्र में ब्लास्ट हो जाने की वजह से चीनी मिल( Sugar Mill ) में अंधेरा छा गया है। गन्ना पेराई कार्य अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। यह अभी साफ नहीं है कि मिल में पुनः काम कब से शुरू हो पाएगा।

मसौधा चीनी मिल ( Sugar Mill ) में सोमवार दोपहर 3:30 बजे चीनी उत्पादन संयंत्र में ब्लास्ट हो गया। घटना में वाराणसी के रहने वाले इलेक्ट्रिक इंजीनियर विपिन सिंह (38) की मौके पर ही मौत हो गई। टरबाइन में ब्लास्ट के बाद मिल में आग लग गई। जिसके बाद पुलिस और अग्निशमन की टीमें मौके पर पहुंची। जिसके बाद तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। घटना के बाद गन्ना पेराई कार्य बंद कर दिया गया है।

पुलिस  ने बताया कि घटना के बाद मसौधा चीनी मिल ( Sugar Mill ) संयंत्र को बंद करा दिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस टीम मौके पर मौजूद है। मामले की जांच की जा रही है। आग के कारणों का पता नहीं लग सका है।

चीनी मिल के अधिशासी निदेशक सुभाष चंद्र अग्रवाल का कहना है कि विद्युत उत्पादन संयंत्र में ब्लास्ट हो जाने की वजह से विपिन सिंह 38 वर्ष नामक इंजीनियर की मौके पर ही मौत हो गई। फैक्ट्री के 50% हिस्से में लगे इलेक्ट्रिक उपकरण जलकर नष्ट हो गए हैं।  बताया कि फैक्ट्री का खुद का विद्युत उत्पादन केंद्र है। जिसमें टरबाइन समेत अनेकों इलेक्ट्रिक संयंत्र लगाए गए हैं।

चीनी मिल अपने लिए 15 मेगावाट बिजली का उत्पादन करती है। जिसमें आज सोमवार करीब ढाई बजे तकनीकी खराबी के चलते संयंत्र ब्लास्ट हो गया। चीनी मिल में अनिश्चितकाल के लिए गन्ना पेराई कार्य बंद कर दिया गया है। गन्ना किसानों से अपील भी की जा रही है। कि वह बगैर अगली सूचना के ना तो गन्ने की कटाई करें और ना ही चीनी मिल में गन्ना आपूर्ति के लिए लेकर आए।

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.