उत्तर प्रदेश के मथुरा ( Mathura) में मंगलवार को बदमाशों दिनदहाड़े गन पॉइंट पर ज्वेलर्स की दुकान में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर फायरिंग भी की। बदममाश लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। वहीं पीएम मोदी के दौरे के दो दिन पहले हुई इस वारदात से जिले में सुरक्षा व्यवस्था की भी पोल खुल गई।
घटना मथुरा ( Mathura) के सदर बाजार थाना क्षेत्र की नरसीपुरम कॉलोनी में हुई। यहां संजीव ज्वेलर्स के नाम से एक दुकान है। दोपहर के समय बाइक से आए तीन हथिारंबद बदमाश दुकान में घुस गए। दुकानदार और उसके तीन वर्षीय बेटे को गन पॉइंट पर लेकर सोने-चांदी के जेवरात भरने लगे। दुकानदार ने विरोध किया तो भीड़ को निशाना बनाकर सीधे फायरिंग झोंक दी। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश इस कदर बेखौफ थे कि उन्होंने दहशत फैलाने के लिए 3 राउंड फायरिंग भी कर दी। इतना ही नहीं बदमाशों ने एक गोली अभिषेक की तरफ भी चलाई वह तो गनीमत रही कि गोली दुकान की शटर में जा कर लगी। लोगों की भीड़ एकत्रित होता देख बदमाश मौके से भाग खड़े हुए।
संजीव ज्वैलर्स के मालिक अभिषेक वर्मा ने बताया कि बदमाश 2 लाख 44 हजार रूपए नगद के अलावा चार सौ ग्राम सोने के और ढाई किलो चांदी के गहने लूट कर ले गए। बदमाशों को देखकर जब भीड़ एकत्रित होने लगी तो बदमाशों ने सुरक्षित निकलने के लिए फायरिंग भी की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 23 नवंबर को मथुरा ( Mathura) दौरा है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने मथुरा में डेरा डाला हुआ है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए संदिग्धों की चैकिंग की जा रही है इसके बावजूद भी दिन दहाड़े हुई वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए बदमाशों ने पुलिस को चुनौती दे डाली है।