चुनावी सभा में प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) पर पनौती, जेबकतरा जैसी टिप्पणी करने के मामले में चुनाव आयोग ने राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) को नोटिस जारी किया है। आयोग ने इसे चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में मानते हुए मामले पर 25 नवंबर तक जवाब पेश करने का समय दिया है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की थी और कहा था कि एक वरिष्ठ नेता के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना अशोभनीय है।इसके बाद चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को याद दिलाया कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट नेताओं को राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ झूठे आरोप लगाने से रोकती है।
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाया था। पार्टी ने कहा था कि एक वरिष्ठ नेता की ओर से इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है। निर्वाचन आयोग ने राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) को याद दिलाया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता नेताओं को राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ असत्यापित आरोप लगाने से रोकती है। बीजेपी ने मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के खिलाफ धोखाधड़ी, आधारहीन और अपमानजनक आचरण के लिए उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी। इस बारे में उसने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा था। इसमें कहा था कि कांग्रेस नेताओं के बयान चुनावी माहौल को खराब कर देंगे। इससे सम्मानित व्यक्तियों को बदनाम करने के लिए अपशब्दों, आपत्तिजनक भाषा का उपयोग और झूठी खबरों को रोकना मुश्किल हो जाएगा।
कांग्रेस नेता ने राजस्थान में हाल की रैलियों में प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए ‘पनौती’, जेबकतरे और अन्य टिप्पणियां की थी। अहमदाबाद में विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार के बाद पीएम पर राहुल ने विवादित बयान दिया था। राहुल ने राजस्थान में चुनावी भाषण में मोदी के खिलाफ ‘पनौती’ शब्द का इस्तेमाल किया था। राहुल ने नाम लिए बगैर प्रधानमंत्री पर इशारा किया था।

राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने 22 नवंबर को बाड़मेर के बायतु में जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था- जेबकतरे होते हैं, जब दो जेबकतरे किसी की जेब काटना चाहते हैं तो सबसे पहले क्या करते हैं। ध्यान हटाने का काम करते हैं। एक आता है आपके सामने और आपसे कोई ना कोई बातचीत करता है। आपका ध्यान इधर-उधर ले जाता है। पीछे से दूसरा आता है। जेब काट लेता है। चला जाता है। मगर जेबकतरा सबसे पहले ध्यान हटाता है। भाइयों और बहनों नरेंद्र मोदी जी का काम आपके ध्यान को इधर-उधर करने का और आपकी जेब काटने का है। दोनों आते हैं, एक टीवी पर आता है आपसे कहेगा हिंदू-मुस्लिम।
VIDEO | “We will face any notice that comes to us,” says Congress president @kharge on Election Commission notice to Rahul Gandhi for his remarks on PM. pic.twitter.com/5HRP3A0lbC
— Press Trust of India (@PTI_News) November 23, 2023