उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के आगरा में बृहस्पतिवार की सुबह डॉक्टर का बेटा जो मेडिकल की पढ़ाई के लिए होने वाली नीट ( NEET ) परीक्षा की तैयारी कर रहा था उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में अपार्टमेंट के द्वितीय तल से गिर कर मौत हो गयी । घरवालों को जानकारी हुई तो चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग भी आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजन से बात करके जानकारी ली।
हादसा शास्त्रीपुरम स्थित कृष्णा लोक अपार्टमेंट में हुआ। यहां डॉक्टर वीरेंद्र सिंह परिवार के साथ रहते हैं। वह राजकीय ज़िला अस्पताल में नेत्र रोग विभाग में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि उनका 17 वर्षीय बेटा आदित्य नीट ( NEET ) की तैयारी कर रहा था।
गुरुवार सुबह छह बजे अपार्टमेंट के पार्क में लोग टहलने निकले तो उन्होंने शव को पार्क के पास पड़ा देखा। सोसाइटी के वाट्सएप ग्रुप में शव की फोटो शेयर करने पर उसकी पहचान कर स्वजन को जानकारी दी।आदित्य के पिता डा. वीरेंद्र सिंह जिला अस्पताल में नेत्र सर्जन हैं।
मूलरूप से गांव डुढवा थाना करहल मैनपुरी के रहने वाले डा. वीरेंद्र सिंह जिला अस्पताल में नेत्र सर्जन हैं। वर्तमान में शास्त्रीपुरम स्थित कृष्णा लोक अपार्टमेंट डी-ब्लाक फ्लैट संख्या 207 में पत्नी संजीवनी सुधा और पुत्र आदित्य के साथ रहते हैं। चिकित्सक के बड़े पुत्र विवेक प्रयागराज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। छोटे बेटे 17 वर्षीय आदित्य कुमार सिंह सिंपकिंस स्कूल में बारहवीं के छात्र थे। वह आकाश इंस्टीट्यूट से नीट ( NEET ) की तैयारी कर रहे थे।
पिता डा. वीरेंद्र सिंह ने बताया बुधवार रात करीब 12:30 बजे तक आदित्य के साथ थे। दंपती अपने कमरे में सोने चले गए। आदित्य रोज की तरह कमरे में पढ़ाई करने चले गए। पिता ने बताया कि आदित्य रात में कई घंटे तक पढ़ाई करते थे। लोगों से उनकी बातचीत कम होती थी। आसपास फ्लैट में रहने वालों के अलावा अधिकांश लोग उन्हें नहीं पहचानते थे।
अपार्टमेंट में भूतल पर लगे सीसीटीवी में आदित्य के गिरने की फुटेज मिली है। फुटेज के अनुसार आदित्य बुधवार रात 3:22 बजे गिरते हुए दिखाई दिए हैं। उनके पार्क साइड में सड़क किनारे बने फर्श पर गिरने की फुटेज है। वह तीन घंटे तक वहां पड़े रहे। अनुमान है कि उनके दोनों पैर और कूल्हे की हड्डी टूट गई थी। अनुमान है कि सिर में गंभीर चोट लगने से मृत्यु हुई।
आदित्य के दूसरी मंजिल से गिरकर मृत्यु को लेकर अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। आदित्य का शव अपार्टमेंट की सीढ़ियों के सामने वाले हिस्से में पड़ा था। यह हिस्सा उनके फ़्लैट के सामने पड़ता है। उनके फ्लैट की खिड़की भी इस ओर नहीं खुलती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आदित्य फ़्लैट से बाहर निकलकर सीढ़ियों की ओर आए होंगे। दूसरी मंजिला जहां से उनके गिरने का अनुमान है वह 30 फीट से अधिक ऊंची है।