Saturday, September 21, 2024

Accident, Delhi, Health, News

Delhi:दिल्ली के कमांडर अस्पताल के पानी के टैंक फैला करंट,एक इंजीनियर समेत तीन लोगों की मौत

Three, including an engineer dead from electrocution inside a water tank at Commander Hospital in Delhi

राजधानी  ( ) के विकास नगर में स्थित कमांडर अस्पताल  ( Commander Hospital  )में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां करंट लगने से एक इंजीनियर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि करंट अस्पताल में मौजूद पानी के टैंक में उतरा था।

शुरुआती जांच में पता लगा कि कमांडर अस्पताल ( Commander Hospital  )करीब तीन महीने पहले ही खुला था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार माया एंक्लेव में रहने वाली डाॅ. निवेदिता ने खोला था। तीनों ही अस्पताल के कर्मचारी थे।

दिल्ली के रणहौला थाना क्षेत्र स्थित कमांडर अस्पताल ( Commander Hospital  )के वाटर टैंक में एक इंजीनियर व प्लंबर पिता-पुत्र की शुक्रवार दोपहर को मौत हो गई। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि करंट लगने से भी तीनों की मौत हो सकती है। साथ ही वाटर टैंक में ऑक्सीजन की कमी से ही मौत होने की बात कही जा रही है। बाहरी जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दीपक यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि तीनों की मौत कैसे हुई है। रणहौल थाना पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। अस्पताल प्रशासन से शुक्रवार देर रात तक पूछताछ की जा रही थी।

मृतकों की पहचान ए-9, राज एवेन्यू सोसायटी, डीएलएफ एक्सटेंशन-2, एचपी पेट्रोल पंप के पीछे, साहिबाबाद, गाजियाबाद, यूपी सर्वेश कुमार पुत्र दल सिंह (59), आर-2, गली नंबर-11, महारानी एन्क्लेव, हाॅस्टल विलेज, दिल्ली निवासी कुंवर पाल (40) और रमन (20) के रूप में हुई है। रमन कुंवर पाल का बेटा था। दोनों प्लंबर थे। वहीं, सर्वेश कुमार अस्पताल के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे। तीनों ही कमांडर अस्पताल के कर्मचारी थे। पुलिस उपायुक्त के अनुसार शुक्रवार दोपहर सूचना मिली थी कि रणहौला थाना क्षेत्र में विकास नगर नाला रोड स्थित कमांडर हॉस्पिटल के वाटर टैंकर में करंट फैल गया है। इसमें 3 बंदे फंसे हुए हैं, मदद की ज़रूरत है, तत्काल कॉलर की आवाज़ साफ़ नहीं आ रही है। सूचना के बाद रणहौला पुलिस स्टेशन के एएंडटी इंस्पेक्टर मनोहर लाल व एएसआई श्री कृष्ण तुरंत मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद एसीपी, नांगलोई जयपाल भी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने कमांडर अस्पताल( Commander Hospital  ) के वाटर टैंक से तीनों शवों को निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू अस्पताल में रखवा दिया है। तीनों ही शवों को शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। मोबाइल क्राइम टीम एवं एफएसएल टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण एवं फोटोग्राफी की गई है। रणहौला थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात को अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels