Friday, September 20, 2024

INDIA, News, Uttarakhand

Uttarakhand :17 दिन से उत्तरकाशी की सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकाला, देखते ही लोग रो पड़े,सफलता को पीएम मोदी ने भावुक करने वाला बताया

Uttarkashi Silkyara Tunnel ordeal ends, all 41 trapped workers rescued, PM Modi Calls It Matter Of Great Satisfaction

Silkyara tunnel   ( ) में उत्तरकाशी( Uttarkashi )स्थित सिलक्यारा सुंरग( Silkyara tunnel )में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया।400 घंटे के बाद मंगलवार रात करीब साढ़े सात बजे मजदूरों को निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई। करीब पौने नौ बजे तक सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। सुरंग से बाहर आए सभी मजदूरों को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पहले माला पहनाकर स्वागत किया।

इसी बीच, प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा, हमारे श्रमिक भाईयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है।

इसके बाद सीएम धामी ने मजदूरों से काफी देर तक बात कर उनका हालचाल जाना। मेडिकल चेकअप के बाद सभी मजदूरों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है। सभी मजदूर स्वस्थ हैं। सुरंग के बाहर मौजूद लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जवान और वहां मौजूद लोगों को मिठाई बांटी।

उत्तराखंड के सिलक्यारा में सुरंग ( Silkyara tunnel )में 17 दिन से फंसे 41 मजदूरों को बाहर लाने में बुंदेली चूहा सुरंग खोदाई पद्धति कारगर साबित हुई। झांसी के जांबाज रैट माइनर्स परसादी लाल, राकेश और भूपेंद्र राजपूत ने विरासत में मिली इस पद्धति (रैट माइनिंग) का ऐसा जौहर दिखाया कि 21 घंटे में हाथ से ही 15 मीटर तक सुरंग खोद डाली। जबकि सुरंग को खोदने में बड़ी-बड़ी मशीनें पूरी तरह फेल हो गईं।

दीपावली यानी 12 नवंबर को उत्तरकाशी के निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग ( Silkyara tunnel )में काम करने वाले 41 मजदूर फंस गए थे। 17 दिनों से रेस्क्यू अभियान चल रहा था। मंगलवार को ये अभियान पूरा हुआ। इस दौरान ऑगर मशीन में कई बार खराबी आई, जिसे ठीक करके कई बार काम शुरू हुआ, लेकिन आखिर में ऑगर मशीन की ब्लेड खराब हो गईं, जिसके बाद रैट माइनर्स को लगाया है। मंगलवार रात को मजदूरों को निकालने का सिलसिला जारी हुआ।

पीएम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा, ‘मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं। उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है। इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है।’

वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया। उन्होंने कहा, मुझे यह जानकर राहत और खुशी महसूस हो रही है कि सिलक्यारा सुरंग ( Silkyara tunnel )में फंसे सभी 41 श्रमिकों को बचा लिया गया है।

केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा, अभियान में जिस भी हमें जरूरत पड़ी वह प्रधानमंत्री ने मुहैया करवाई… जितने साधन जुटाए गए हैं, इतने साधन किसी और ऑपरेशन के लिए नहीं जुटाए गए होंगे।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels