बिहार (Bihar ) के आरा शहर के एक्सिस बैंक( Axis Bank ) में बुधवार को 14 मिनट में साढ़े 16 लाख की डकैती हुई है। बैंक लूटे जाने की खबर मिलने पर पुलिस ने बैंक की इमारत को घेर लिया। करीब आधे घंटे तक सरेंडर-सरेंडर चिल्लाती रही। लेकिन बदमाश पुलिस के पहुंचने से पहले ही भाग चुके थे।
आरा के बजाज मोड़ स्थित एक्सिस बैंक( Axis Bank ) में सुबह करीब 10 बजकर 15 मिनट पर 5 अपराधी कस्टमर बनकर बैंक में घुसे। बैंक का शटर अंदर से गिरा दिया। बैंक के 12 स्टाफ को बंधक बनाया। उनके मोबाइल छीने। मारपीट कर 10 कर्मचारियों को कैंटीन में बंद कर दिया।
इस दौरान एक कस्टमर बैंक से भाग निकला। अपराधी डर गए और लॉकर नहीं लूट पाए। काउंटर पर रखे 16.50 लाख रुपए लेकर भाग निकले। सभी अपराधियों की उम्र 18 से 20 साल के बीच है। कैंटीन में बंद एक कर्मचारी ने, जिसने अपना मोबाइल छिपा लिया था, पुलिस को फोन करके लूट की जानकारी दी।
15 मिनट (10.30 बजे) बाद एसपी प्रमोद कुमार समेत 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। भोजपुर पुलिस की स्पेशल टीम को भी बुला लिया गया। पुलिस ने बैंक को चारों ओर से घेर लिया। कुछ पुलिसकर्मी राइफल-पिस्टल लेकर छत पर तैनात हो गए।
30 मिनट तक पुलिस वाले सरेंडर करने के लिए एक्सिस बैंक( Axis Bank ) के बाहर से अनाउंसमेंट करते रहे। पुलिस की एक टीम बैंक के शटर पर लगे ताले को तोड़कर अंदर घुसी। गेट से चार फीट की दूरी पर कैंटीन थी। वहां से कर्मचारियों को रेस्क्यू किया। बैंक से बाहर आए कर्मचारी मिराज ने बताया कि अंदर 7 से 8 की संख्या में अपराधी हैं। सभी के पास हथियार हैं। हमारे 2 स्टाफ अभी अंदर फंसे हैं।
पुलिस के जवान बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर बैंक के अंदर गए। एक-एक रूम की तलाशी ली, लेकिन बदमाश कहीं नहीं मिले। पुलिस को चैंबर में बंद बैंक मैनेजर और बाथरूम में गार्ड मिला।
एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि सबसे पहले बैंक में अकाउंट खुलवाने के नाम पर दो अपराधी घुसे। गन पॉइंट पर सबको बंधक बनाए। काउंटर पर रखे बैंक के 13 लाख और एक कस्टमर के जमा कराए गए साढ़े तीन लाख रुपए लूट ले गए। बदमाशों की उम्र 18 से 20 साल के बीच है। सभी के फोटो और फुटेज हमारे पास आ गए हैं। तलाश की जा रही है।