Sunday, April 20, 2025

INDIA, News, Politics, West Bengal

West Bengal :लोकसभा से महुआ मोइत्रा के निष्कासन पर शुभेंदु अधिकारी बोले- यह काली माता का श्राप

BJP leader Suvendu Adhikari calls Mahua Moitra's expulsion from Lok Sabha a 'Maa Kali's curse'

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान   (    सांसद महुआ मोइत्रा ( Mahua Moitra )को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया। लोकसभा सचिवालय ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर निष्कासन की घोषणा की। बता दें, मोइत्रा पर उपहारों के बदले संसद में सवाल पूछने के आरोप हैं।इस मामले को लेकर सियासत तेज है। इसी बीच पश्चिम बंगाल बीजेपी के नेता (   ने इसे मां काली का श्राप बताया है।

महुआ मोइत्रा ( Mahua Moitra )के खिलाफ भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी (  Suvendu Adhikari) ने हमला किया। उन्होंने कहा कि मोइत्रा कहती थी कि उनकी काली माता मांस खाती हैं। सिगरेट पीती हैं। व्हिस्की पीती हैं। काली मां के श्राप के कारण ही उन्हें कैश फॉर क्वेरी मामले में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया। एक दिन पहले भी अधिकारी ने कहा था कि भगवान का जिक्र करते समय अपमानजनक शब्दों का प्रयोग न किया करें। उनका क्रोध आपको पूरी तरह से नष्ट कर देगा। आप अपने बयानों से उन्हें छोटा नहीं कर सकते लेकिन ईश्वर का क्रोध आपको बर्बाद कर देगा। जय मां काली।  शराब स्वीकार करने वाली देवी बताया था।” टीएमसी नेता ने यह बयान इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2022 के दौरान दिया था।

उन्होंने आगे कहा कि महुआ ने पत्रकारों को भी दो कौड़ी का बताया था। उन्होंने विदेशी लोगों से अपना संसद का पासवर्ड शेयर किया जो देश की सुरक्षा के नजरिए से बहुत घातक है। सीबीआई को इस मामले की जांच करनी चाहिए। इससे पहले महुआ की सांसदी जाने पर शुभेंदु अधिकारी (  Suvendu Adhikari) ने एक्स पर एक पोस्ट डाल कर महुआ को नसीहत दी थी। महुआ की पुरानी वीडियो क्लिप पोस्ट करते हुए अधिकारी ने लिखा, “साधारण मनुष्य अपनी सीमाओं को जानता है, ईश्वर का जिक्र करते समय निंदात्मक शब्दों का प्रयोग न करें। आपके पास उसे छोटा करने की क्षमता नहीं है, लेकिन उसका क्रोध आपको पूरी तरह से नष्ट कर सकता है।”

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ( Mahua Moitra )पर उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी से उपहार के बदले संसद में सवाल पूछने का आरोप है। इस मामले में लोकसभा की आचार समिति ने उन्हें सांसद पद से निष्कासित करने की सिफारिश की है। इससे पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे पत्र में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अदाणी समूह पर सवाल पूछने के लिए सांसद मोइत्रा ने रिश्वत ली थी। उन्होंने अडानी ग्रुप के मामले में पीएम मोदी की छवि खराब करने की कोशिश की। यहां तक कि मोइत्रा पर संसद की लॉगिन क्रेडेंशियल साझा करने का भी गंभीर आरोप है। हालांकि, मोइत्रा ने स्वीकार किया है कि उन्होंने अपना आईडी-पासवर्ड व्यापारी के साथ साझा किया था।

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.