संसद ( Parliament )के शीतकालीन सत्र के 11वें दिन (18 दिसंबर) दोनों सदनों से 78 सांसद निलंबित कर दिए गए। असल में संसद में सुरक्षा चूक के मसले पर लोकसभा ( Lok Sabha ) में लगातार चौथे दिन हंगामा हुआ। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने 33 सांसदों को निलंबित कर दिया। इनमें नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस के 11 सांसद, तृणमूल कांग्रेस के 9, डीएमके के 9 और 4 अन्य दलों के सांसद शामिल हैं।
इसके बाद राज्यसभा में भी हंगामा हुआ। इसके चलते सभापति जगदीप धनखड़ ने 45 विपक्षी सांसदों को पूरे सत्र के लिए (22 दिसंबर तक) निलंबित कर दिया।
इससे पहले 14 दिसंबर को लोकसभा से 13 सांसद निलंबित किए गए थे। इनमें कांग्रेस के 9, CPI (M) के 2, DMK और CPI के एक-एक सांसद थे। इनके अलावा राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को भी 14 दिसंबर को सस्पेंड किया गया था। शीतकालीन सत्र से अब तक कुल मिलाकर 92 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है।
राज्यसभा में सांसदों की संख्या 245 है। इसमें भाजपा और उसके सहयोगी दलों के 105, I.N.D.I.A के 64 और अन्य 76 हैं। इनमें से विपक्ष के 46 सांसद पूरे सेशन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

संसद ( Parliament )के शीतकालीन सत्र के 11वें दिन लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी विपक्ष की ओर से भारी हंगामा देखने को मिला। भारतीय जनता पार्टी की सांसद कान्ता कर्दम एक मुद्दे पर बोल रही थीं तभी दूसरी तरफ से विपक्षी सांसद हो हल्ला करने लगे। सभापति जगदीप धनखड़ ने कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन सांसद नहीं माने। सभापति ने कहा कि आप नाम लेने पर मुझे मजबूर कर रहे हैं। इसके बाद धनखड़ ने राज्यसभा की कार्यवाही आज दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। सीट छोड़ने के दौरान धनखड़ गुस्से में थे।
संसद ( Parliament )के शीतकालीन सत्र के 11वें दिन लोकसभा में विपक्षी सांसदों के तख्तियां लेकर पहुंचने से खफा स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। सोमवार को लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही सांसदों के निलंबन और सुरक्षा में सेंध के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने फिर हंगामा शुरू कर दिया। इस पर बिरला ने विपक्षी सांसदों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन हंगामा नहीं थमा। बिरला ने कहा कि सभी सदस्यों ने कहा था कि वे सदन में तख्तियां लेकर नहीं आएंगे, लेकिन आज कुछ सांसद उसके साथ सदन में पहुंचे हैं। हंगामा बढ़ने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
शीतकालीन सत्र में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी सहित कुल 33 विपक्षी सांसदों को आज शेष सत्र के लिए संसद से निलंबित कर दिया गया है। pic.twitter.com/bnhIZELtBl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2023