उत्तर प्रदेश के मेरठ ( Meerut) में परतापुर बाईपास स्थित सुभारती विश्विविद्यालय (Subharti University) में बीसीए के छात्र शशि रंजन (18) ने हॉस्टल की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। छात्र के गिरने की आवाज सुनकर दूसरे छात्र और गार्ड पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। छात्र को तुरंत इमरजेंसी में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस का कहना है कि शशि की दोस्त छात्रा ने उससे बात करने से इन्कार कर दिया, जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली। सोमवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर बिहार रवाना हो गए। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराने से इन्कार कर दिया।
मेरठ में तीन दिन के भीतर दो छात्र आत्महत्या कर चुके हैं, शनिवार को एमआईटी कॉलेज (MIT College) के बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र शिवम ने भी खुदकुशी कर ली थी मृतक शिवम भारद्वाज भी बिहार का रहने वाला था। शिवम के आत्महत्या मामले की की अभी परतापुर पुलिस जांच कर रही है। जानी थाना इलाके की सुभारती यूनिवर्सिटी के छात्र की खुदकुशी मामले ने सनसनी फैलाने दी है।
बिहार के सीतामणी महेंदवारा थाना क्षेत्र के महेशा फरकपुर गांव निवासी किसान मनोज कुमार का बेटा शशि रंजन सुभारती विश्विविद्यालय(Subharti University) में बीसीए प्रथम सेमेस्टर का छात्र था। शशि मदन लाल ढींगरा वीर हकीकत राय हॉस्टल में रहता था। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, रविवार रात 11:54 बजे वह मोबाइल पर बात करते हुए कमरे से निकलता दिख रहा था। इसके बाद वो नीचे कूद गया। वार्डन और अन्य स्टाफ तुरंत शशि को इमरजेंसी में ले गए। सर में गंभीर चोट के कारण उसे वेंटीलेटर पर रखा गया लेकिन, उसकी मौत हो गई। वहीं, विवि प्रशासन ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी।
एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि जांच में सामने आया है कि शशि की किसी छात्रा से दोस्ती थी, उसने शशि से बात करने से मना कर दिया था। शशि ने छात्रा की सहेली को फोन किया लेकिन, उसने भी बात कराने से मना कर दिया। जिसके बाद शशि ने बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी। शशि के मोबाइल की जांच कराई जा रही है। शशि की 20 दिसंबर से परीक्षा होनी थी।
सुभारती विश्विविद्यालय (Subharti University)के प्रेस प्रवक्ता अनम शेरवानी का कहना है कि कुलपति द्वारा कमेटी बनाकर पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। निजी कारणों के चलते छात्र द्वारा आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है।