Friday, September 20, 2024

Delhi, INDIA, Israel-Palestine war, News, Terrorism

Delhi : इस्राइली दूतावास विस्फोट मामले में सीसीटीवी में दिखाई दिए दो संदिग्ध युवक,दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाई गई

Heavy security deployed outside Israeli Embassy in Delhi after bomb blast,Cops find 2 suspects in CCTV footage

दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित ( Israeli Embassy )के पास लो इंटेसिटी के धमाके मामले में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है। इसमें दो संदिग्ध नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस दोनों संदिग्धों को ट्रैक करने में जुटी हुई है। हालांकि, पुलिस ने इसके बारे में ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया।पुलिस को मौके से  इस्राइल दूतावास के नाम लिखा एक पत्र मिला है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध भी नजर आए हैं। सूत्रों ने बताया कि विस्फोट से कुछ देर पहले दो युवकों को घटनास्थल के करीब सड़क पर चलते हुए देखा जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को सबसे पहले मंगलवार शाम करीब 5.45 बजे दूतावास के पीछे विस्फोट के बारे में कॉल मिली। सूचना इजराइल दूतावास के सुरक्षा गार्ड ने दी थी कि उसने 100 मीटर तक धमाके की आवाज सुनी थी। सूचना के बाद बाद जिला स्टाफ, स्पेशल सेल, दिल्ली फायर सर्विसेज व केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौके से या आसपास आग या विस्फोट का कोई संकेत नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि बम खोजी कुत्ता दस्ते और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स  के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को मौके से लेटर मिला, जो इस्रायली दूतावास ( Israeli Embassy )के झंडे से लिपटा हुआ था। यह लेटर एक पेज का था, जिसमें इंग्लिश भाषा में टाइप कर ‘इजराइल का गाजा पर अटैक’, ‘रिवेंज’ (बदला) और ‘सर अल्लाह रेजिस्टेंस’ ग्रुप का नाम लिखा हुआ था। लेटर में इजराइल के गाजा पर एक्शन की आलोचना की गई है।

जांचकर्ताओं को देर रात तक विस्फोट आदि के कोई निशान नहीं मिले। फायर विभाग के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, अभी तक कुछ नहीं मिला है। हमारी टीमें जांच कर रही हैं। इस मामले में नई दिल्ली जिले के पुलिस अधिकारियों ने न ही बयान जारी किया था और न ही फोन उठा रहे थे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अंग्रेजी में लिखे इस पत्र को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।

इस्रायली दूतावास ( Israeli Embassy )के प्रवक्ता गाय निर ने कहा- ऐंबैसी के नजदीक मंगलवार शाम करीब 5.20 पर धमाका हुआ। हमारा स्टाफ पूरी तरह सुरक्षित है। मैं इस वक्त ड्यूटी पर था। हमने तेज आवाज सुनी। जब मैं बाहर आया तो एक पेड़ के ऊपरी हिस्से से धुआं निकलता दिखा। पुलिस ने मेरा बयान दर्ज किया है।

प्रवक्ता गाय निर ने बाद में मीडिया से कहा- हां, एक घटना हुई है। अभी हम दावे से नहीं कह सकते कि ये (आवाज) कैसे हुई। पुलिस और हमारी सिक्योरिटी टीम जांच कर रही है।

हाल में इस्रायली दूतावास( Israeli Embassy ) के राजदूत को जान से मारने की धमकी मिली थीं। इसके बाद गृहमंत्रालय के आदेश पर इस्त्राइजर एबेंसी व राजदूत की सुरक्षा बढ़ा दी थी। खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद गृहमंत्रालय ने सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए थे। राजदूत को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई थी।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels