Sunday, April 20, 2025

News, Rajasthan

Rajasthan : राजस्थान में भजनलाल सरकार का पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,72 आईएएस अफसरों और 121 आरएएस के तबादले,36 जिलों के कलेक्टर बदले

Rajasthan government transfers 72 IAS officers, 121 RAS officers,Collectors of 36 districts changed

 (  ) की भजनलाल सरकार ने पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए  72 आईएएस अफसरों   के तबादले किए हैं। देर रात जारी हुई लिस्ट में 36 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। वहीं, कई बड़े विभागों के मुखिया भी चेंज हुए हैं। चूरू कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग का तबादला करके उन्हें सीएम के संयुक्त सचिव के पद पर पोस्टिंग दी गई है। इसके साथ ही राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के भी 121 अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई है।आईएएस अधिकारियों  IAS officers की लिस्ट में ताराचंद मीणा को एपीओ किया गया है। वहीं, उदयपुर के संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्‌ट, कृषि व पंचायती राज विभाग के कमिश्नर कन्हैया लाल स्वामी और देवस्थान विभाग की आयुक्त कुमारी प्रज्ञा केवलरमानी को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

72 आईएएस अफसरों  IAS officers में  27 पुराने और 9 नए जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। पुराने जिलों में बारां, बांसवाड़ा, धौलपुर, हनुमानगढ़, चूरू, जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, अलवर, जैसलमेर, बीकानेर, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, कोटा, डूंगरपुर, झुंझुनूं, सिरोही, सवाईमाधोपुर, दौसा, सीकर, राजसमंद, करौली, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, राजसमंद के कलेक्टरों के तबादले किए हैं।केकड़ी, बालोतरा, फलौदी, अनूपगढ़, बहरोड़, डीडवाना-कुचामन, गंगापुरसिटी, सलूम्बर, ब्यावर के कलेक्टर बदले गए हैं।

25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर बयान देकर चर्चाओं में आए अलवर कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी का तबादला स्कूल शिक्षा आयुक्त पद पर किया है। चतुर्वेदी ने कहा था कि कई बार सरकार गिरने का मौका आया, लेकिन अटलजी ने सरकार नहीं गिरने दी। चतुर्वेदी के इस बयान को कांग्रेस ने आईएएस अफसरों के सर्विस रूल्स का उल्लंघन बताते हुए राष्ट्रपति से इसकी शिकायत की थी।

 

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.