लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University ) में बीएफए तृतीय वर्ष की छात्रा अंशिका गुप्ता (21) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना विश्वविद्यालयके तिलक छात्रावास में घटी। घटना के समय अंशिका के साथ रहने वाली दो और लड़कियां बाजार गई हुई थीं।
पुलिस की प्रथम जांच में यह सामने आया है कि फांसी लगाने के वक्त अंशिका लाइव वीडियो कॉल पर थीं। कॉल के दौरान ही वह फांसी पर झूल गई। इस पूरे मामले की अभी पुलिस गहराई से जांच कर रही है। अंशिका मूल रूप से प्रयागराज की रहने वाली थी। परिजनों को पुलिस ने खबर कर दी है। जब शव लेने के लिए एंबुलेंस वहां पहुंची तो वहां के छात्रों ने इसका विरोध किया।बताया जा रहा है कि सुसाइड से पहले छात्रा ने मोबाइल कैमरा ऑन करके वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए छोड़ दिया और इसके बाद फंदे से लटक गई।
घटना की खबर फैलते ही लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University ) के तिलक छात्रावास के बाहर बड़ी संख्या में छात्र संगठन के लोग भी पहुंचे। छात्रों की मांग थी कि घटना की हाई लेवल जांच की जाए। आर्ट्स कॉलेज में छात्रों पर अनावश्यक दबाव की बात भी छात्रों की तरफ से बोली गई। वहीं, चीफ प्रॉक्टर राकेश द्विवेदी की अगुवाई में प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। इस बीच प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य छात्रों को समझाते दिखे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की का शव फांसी उतारा।फोरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है। छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा रहा है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने वह मोबाइल फोन जब्त कर लिया है जिससे रिकार्डिंग की गई है. पुलिस ने कहा है कि यह आत्महत्या है और हम मामले की जांच कर रहे हैं।
बताया गया है कि छात्रा अंशिका गुप्ता ने खुदकुशी करने के तीन दिन पहले अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट डी-एक्टिवेट कर दिए थे। बुधवार को वह कुछ परेशान थी। एक शिक्षक के पूछने पर उसने बताया था कि उसकी मम्मी की तबीयत खराब है। कुछ देर तक अपने विभाग में रहने के बाद वह प्रैक्टिकल संबंधी सभी सामग्री उठाकर हॉस्टल ले आई थी। उसके बाद उसने खुदकुशी कर ली।
लखनऊ सेंट्रल की एडीसीपी नेहा त्रिपाठी ने बताया कि, शाम को साढ़े पांच बजे सूचनी मिली कि लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University ) के तिलक हॉस्टल की एक छात्रा के द्वारा सुसाइड कर लिया गया है, हम मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिवार जन को सूचना दे दी गई है, वे यहां आ रहे हैं।
अंशिका के खुदकुशी करने की जानकारी जैसे ही छात्रावास में फैली तमाम छात्राएं इकट्ठा हो गईं। किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि अंशिका ने खुदकुशी कर ली। छात्राएं रोती बिलखती रहीं। वहीं जो शिक्षक वहां पहुंचे उनकी भी आंखें नम हो गईं। उन्होंने बताया कि अंशिका पढ़ने में काफी अच्छी थी।