उत्तर प्रदेश के उन्नाव ( Unnao ) जिले में में 22 जनवरी को क्षेत्रीय मंदिर आयोजन के लिये चंदा एकत्रित करने निकली टोली पर इलाक़े के कुख्यात हिस्ट्रीशीटरों ने जय श्रीराम के उद्घोष करने पर हमला कर दिया । हमलावरो ने तलवार से हमला किया और फ़ायरिंग की जिसमें किसान नेता विनोद कश्यप की मौत हो गयी है जबकि उनके भाई गंभीर रुप घायल है।इस हत्याकांड के बाद उत्तेजित लोगों ने ने सड़क जाम कर दी। मामला गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र का है।
उन्नाव ( Unnao )मोहल्ला चंपा पुरवा में दो सगे भाई विनोद कश्यप और दुर्गा शंकर कश्यप 22 जनवरी के दिन गांव के मंदिर में होने वाले कार्यक्रम के लिए चंदा मांगने निकले थे। इसी बीच दोनों चंदा मांगने काले खां के घर पहुंच गए। तभी काले खां ने दोनों पर तलवार और तमंचे से हमला कर दिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते, काले खां मौके से भाग गया। इस दौरान उसने हवाई फायरिंग भी की।
घटना की जानकारी होने पर जो लोग घायलों को बचाने जा रहे थे, तो उन पर भी ईंट-पत्थरों से हमला किया गया।” पुलिस ने काले खां और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
स्थानीय लोगों ने बताया, ”विनोद कश्यप किसान यूनियन का जिला महासचिव था। वह अपने छोटे भाई दुर्गा शंकर कश्यप के साथ रविवार सुबह मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ‘जय श्रीराम’ का जयघोष लगाते हुए चंदा मांग रहा था। तभी गोताखोर मोहल्ले में रहने वाला हिस्ट्रीशीटर काले खां अपने साथियों के साथ पहुंचा और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा।

इस दौरान उसने विनोद कश्यप पर तलवार और कट्टे की बट से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बीच-बचाव करने आए उसके भाई दुर्गा शंकर को भी मारपीट कर सिर फोड़ दिया। उसने कई राउंड फायरिंग भी की।”
घायल विनोद कश्यप को इलाज के लिए कानपुर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही गंगा घाट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शांति व्यवस्था को लेकर क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
घायल दुर्गा शंकर कश्यप उर्फ बउआ ने ऑन कैमरा कहा, ”मैं और मेरे बड़े भाई के साथ मारपीट की गई। मेरे हाथ खून से रंगे हुए थे। मैं उन्नाव ( Unnao )पुलिस के पास गया, तो पुलिस एप्लिकेशन देने की बात करने लगी। किसी ने कोई सुनवाई नहीं की। हमें दौड़ाया गया, हमारे हाथ खून से अभी तक सने हैं। मैंने कहा- मैडम पैर छू रहे हैं। मैडम सर जल्दी चलिए। अगर पुलिस समय पर पहुंच जाती, तो यह घटना नहीं होती।”
दुर्गा ने कहा, ”हमारे मोहल्ले में मंदिर है। वहां 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन कार्यक्रम होना है। उसी कार्यक्रम के लिए हम लोग चंदा मांगने गए थे। काले खां ने हमारे ऊपर हमला कर दिया। वह कह रहा था कि ज्यादा जय श्रीराम के नारे लगा रहे हो। इसके बाद हमें दौड़ा लिया गया।”
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया, काले खां हिस्ट्रीशीटर है। कई साल से उसका क्षेत्र में आतंक है। वह कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। उसकी दहशत के चलते लोग थाने पर उसकी शिकायत नहीं करते हैं। बता दें कि काले खां पर गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज है। इसके अलावा उसपर हत्या-लूट समेत 14 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
मामले में एसपी उन्नाव सिद्धार्थ मीना ने कहा कि यह मामला धार्मिक नहीं है और न ही पीड़ित परिवार की तरफ से ऐसी कोई तहरीर दी गई है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई है और मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक गंगाघट थाना अंतर्गत शुक्लागंज के गोताखोर मुहल्ले में दो समुदाय के बीच मामूली विवाद में मारपीट हो गई और विवाद बढ़ने पर ईंट पत्थर भी चले। इसके बाद एक पक्ष के दो लोग जो आपस में भाई बताए जा रहे हैं, घायल हो गए। घायल विनोद को इलाज के लिए कानपुर उर्सला अस्पताल कानपुर भेजा गया, जहां विनोद की मौत हो गई।
थाना गंगाघाट क्षेत्रांतर्गत मोहल्ला चंपापुरवा में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में घायल व्यक्ति की दौराने इलाज मृत्यु की घटना के संदर्भ में- @Uppolice pic.twitter.com/nLIUxiDMMk
— UNNAO POLICE (@unnaopolice) January 14, 2024