Sunday, April 20, 2025

News, Pakistan, Terrorism, World

Pakistan: बलूचिस्तान में आतंकी समूह के मुख्यालय पर हवाई हमलों के बाद ईरान से बढ़ा तनाव,बौखलाए पाकिस्तान ने ईरानी राजदूत को निकाला

Pakistan Recalls Envoy From Tehran, Expels Iran’s Ambassador After Balochistan Air strike

 ( ) के बलूचिस्तान( Balochistan ) में ईरानी एयर स्ट्राइक (Air Strike  )के बाद दोनों देशों के बीच विवाद शुरू हो गया है। इस हमले के बाद ईरान और पाकिस्तान के बीच राजनयिक संकट पैदा हो गया है। पाकिस्तान ने बुधवार को ईरानी राजदूत को अपने देश से निष्कासित कर दिया। साथ ही तेहरान से अपने राजदूत को वापस बुला लिया।

बता दें कि  ईरान ने मंगलवार की देर रात पाकिस्तान में घुसकर हमला किया है। मंगलवार को ईरानी सेना ने पाकिस्तान में बलोच उग्रवादी संगठन जैश अल-अदल के ठिकानों को निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार, ईरान की एयरस्ट्राइक(Air Strike  ) में दो बच्चों की मौत हो गई है।

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि पाकिस्तान ने ईरान से अपने राजदूत को वापस बुलाने का फैसला किया है। साथ ही ईरानी राजदूत को निष्कासित कर दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में ईरानी राजदूत फिलहाल पाकिस्तान वापस नहीं आ सकते हैं, जो वर्तमान में ईरान में हैं।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन पूरी तरह से अस्वीकार्य है। साथ ही ईरान को गंभीर परिणामों की चेतावनी दी। पाकिस्तान ने कहा कि दोनों देशों के बीच संचार के कई चैनल मौजूद हैं, इसके बावजूद ईरान ने यह कार्रवाई की है।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान इस अवैध कृत्य पर प्रतिक्रिया देने का अधिकार रखता है। पाकिस्तान ने कहा कि इसके परिणाम जो भी होंगे, उसके लिए ईरान जिम्मेदार होगा। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि इस्लामाबाद ने ईरानी सरकार को संदेश दे दिया है।

बता दें कि ईरान ने जैश अल-अदल को आतंकवादी संगठन के रूप में चिह्नित किया था। पिछले कुछ वर्षों में जैश अल-अदल ने ईरानी सुरक्षा बलों पर कई हमले किए हैं। इसके जवाब में ईरान ने आतंकवादी संगठन के मुख्यालय पर एयर स्ट्राइक(Air Strike  ) किया था।

एक दिन पहले ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने इराक के उत्तरी शहर एरिबल के पास स्थित इस्राइल की मोसाद एजेंसी पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया था। साथ ही गार्ड्स ने सीरिया में भी इस्लामिक स्टेट आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। आंतकी समूहों आईएस को तबाह करने के लिए भी ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया था। हमले के चलते चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels