आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur ) में एक बार फिर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, जिसके कारण हड़कंप मच गया है। कैंपस में झारखंड के दुमका जिले की रहने वाली प्रियंका जायसवाल (29) फंदे पर लटकी मिली है। यह आत्महत्या का तीसरा मामला है। इससे पहले भी दो आत्महत्या की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
छात्रा के आत्महत्या की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी सुबह से उनका फोन नहीं उठा रही थी। इसकी जानकारी उन्होंने हॉस्टल मैनेजर रितु पांडे को दी।
दिनांक 18-01-2024 को आईआईटी प्रशासन द्वारा थाना कल्याणपुर पुलिस को दी गई सूचना कि शोध छात्रा द्वारा आत्महत्या कर ली गई है और कमरे का दरवाजा बंद है, सूचना पर स्थानीय पुलिस व फोरेन्सिक टीम द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में ACP कल्याणपुर की बाइट। @Uppolice pic.twitter.com/VbykC6Uoir
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) January 18, 2024