पंजाब के लुधियाना में कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के सीआईएसएफ (CISF )के जवान की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का ये जवान रोज गार्डन के नजदीक बिट्टू की सरकारी कोठी में तैनात था। है। देर रात पिस्टल से निकली गोली गले से घुस कर सिर से आर-पार हो गई। बिट्टू उस समय घर पर नहीं थे। थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मरने वाले सीआईएसएफ (CISF )जवान की पहचान संदीप कुमार (32) निवासी मुजफ्फरनगर, उतर प्रदेश के रूप में हुई है। गोली की आवाज से पूरा इलाका दहल गया। वहां तैनात उसके साथी उसके कमरे के पास पहुंचे तो संदीप खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा हुआ था। जवानों ने तुरंत अपने सीनियर अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया।
सूचना के बाद मौके पर सीआईएसएफ (CISF )और पंजाब पुलिस के अधिकारी पहुंचे। गोली कैसे लगी या किस तरह से चली पूरे मामले की जांच की जा रही है। बिट्टू के कोठी में लगे सीसीटीवी कैमरे तक अधिकारी देर रात तक चैक करते रहे। इस मामले को केंद्र सरकार की सिक्योरिटी फोर्स गंभीरता से ले रही है।
बता दें फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी अधिकारी ने गोली लगने के कारणों को स्पष्ट नहीं किया। गोली किन कारणों से चली है, यह अभी जांच का विषय बना हुआ है। जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गोली सुरक्षा कर्मी के गर्दन में लगी। गोली उसकी गर्दन में से होते हुए सिर से आर-पार हो गई। अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा शव का पोस्टमॉर्टम कर जांच की जाएगी। हादसे के समय सुरक्षा कर्मी आन डयूटी वर्दी में तैनात था।

हादसे के समय सांसद बिट्टू कोठी में मौजूद नहीं था। वह पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हुए थे। उनकी सिक्योरिटी ने ही उन्हें घटना की जानकारी दी। हादसे के समय अन्य सुरक्षा कर्मचारी कोठी में थे। देर रात कर पुलिस अधिकारियों ने मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मचारियों से भी पूछताछ की।
उल्लेखनीय है कि सांसद रवनीत सिंह बिट्टू कट्टरपंथियों के खिलाफ लगातार कोई ना कोई बयान देते रहते हैं जिस कारण वह आतंकियों के निशाने पर भी हैं। इसी कारण पुलिस और उनकी सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ (CISF )अधिकारी कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते। वह इसकी पूरी जांच करने के बाद रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों के साथ-साथ केंद्र सरकार को भी सौंपेंगे। थाना डिवीजन नंबर 8 के एसएचओ इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध है, कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम के बाद ही सारा खुलासा हो पाएगा।
Punjab: CISF Guard of Ludhiana MP Ravneet Singh Bittu Dies After Bullet Hits Him, Probe Underway#Punjab #CISFGuard #RavneetSinghBittu #Bullet https://t.co/7m1FhRbeut
— LatestLY (@latestly) January 20, 2024