Sunday, April 20, 2025

Crime, News, Uttar Pradesh

रंजिश में युवक को पहले चाकू से गोदा, फिर बाइक से बांधकर घसीटा; नोएडा में दिल दहला देने वाली बर्बरता का वीडियो वायरल ,दो गिरफ़्तार

Youth stabbed and dragged behind a bike in a barbaric incident in Noida, two arrested

  से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां दो बदमाशों ने युवक को चाकू से गोद डाला। इसके बाद उसे बाइक से बांधकर घसीटा। युवक के साथ हुई बर्बरता का वीडियो सामने आया है। युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद  आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

नोएडा (Noida) में रंजिश में युवक को चाकू मारकर बाइक में बांधकर बरौला गांव में घुमाया गया। शनिवार रात चाकू मारने वाला दोनों आरोपी घायल युवक को बाइक से घसीटते हुए बरौला चौकी पहुंच गए। इसके बाद पुलिस चौकी से लेकर गांव तक अफरातफरी मच गई। घायल मेहंदी हसन को अस्पताल ले जाया गया है जहां उसने दम तोड़ दिया।

बरौला निवासी अनुज निजी अस्पताल में काम करता है। उसके चचेरे भाई नितिन का दूध का कारोबार है। शनिवार रात अनुज और नितिन की गांव निवासी मेहंदी हसन से शनिवार रात को कहासुनी हो गई। अनुज और नितिन ने मेहंदी पर चाकू से कई वार कर दिया। चाकू मार दिया और बाइक में बांधकर घसीटता हुआ गांव में घुमाया।

इसके बाद दोनों मेहंदी हसन को घसीटते हुए बरौला पुलिस चौकी पहुंचे। तब तक वहां काफी संख्या में लोग भी इकट्ठा हो गए थे। घायल मेहंदी हसन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया।

नोएडा के डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि वर्ष 2018 में मेहंदी ने अनुज के पिता को चाकू मारकर घायल कर दिया था। इसके बाद उसके खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। तब से अनुज मेहंदी से रंजिश रखता था।

कोर्ट में मेहंदी और अनुज के बीच कई बार कहासुनी हुई थी। शनिवार रात को भी दोनों में कहासुनी हो गई जिसके बाद अनुज ने नितिन ने मिलकर उस पर चाकू से वार कर दिया।

नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ पर ADCP मनीष मिश्रा ने कहा कि सुबह लगभग 5:00 बजे थाना सेक्टर 49 की पुलिस की दो अपराधियों अनुज और नितिन के साथ मुठभेड़ हुई। अनुज और नितिन ने कल मेहंदी हसन नामक व्यक्ति को चाकू मारा गया था जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस इनको आला कत्ल की बरामदगी के लिए लेकर के जा रही थी। जहां आला कत्ल की बरामदगी के बाद अपराधियों ने पुलिस पर हमला किया। जवाबी फायरिंग में दोनों अभियुक्त घायल हुए। दोनों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है, वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा रही है।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels