Sunday, April 20, 2025

Accident, News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh :शाहजहांपुर में भीषण हादसा,ट्रक की टक्कर से पौष पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने जा रहे ऑटो सवार सभी 12 श्रद्धालुओं की मौत

12 devotees killed in truck-autorickshaw collision on the way to Ganga in Shahjahanpur

 ( के  (  जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। अल्हागंज थाना क्षेत्र में बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर तेज रफ्तार कंटेनर ने ऑटो को टक्कर मार दी।  हादसे में पौष पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने जा रहे 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

शाहजहांपुर( Shahjahanpur के थाना मदनापुर क्षेत्र के गांव दमगड़ा से गंगा स्नान करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के ऑटो को कंटेनर ने टक्कर मार दी। भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। हादसा बृहस्पतिवार सुबह करीब 10:30 बजे अल्हागंज के गांव सुगसुगी के पास बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर हुआ।

जानकारी के मुताबिक गांव दमगड़ा के लोग ऑटो से गंगा स्नान करने फर्रुखाबाद के पांचाल घाट जा रहे थे। अल्हागंज के गांव सुगसुगी के पास बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर सामने से आ रहे कंटेनर ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार 12 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में आठ पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा है। हादसे के बाद कंटेनर चालक फरार हो गया।  पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

हादसे में दमगड़ा गांव के लालाराम (50) और उनके भाई पुत्तूलाल (40), सियाराम (42) और उनके भाई सुरेश (30), अनंतराम (35) उनकी मां राजरानी उर्फ बसंता (55), पोथीराम (45), लंकुश (50), मनीराम (40), लहसुना गांव की मेघवती (70) और उनके पौत्र राहुल (12), रामलली (65) की मौत हुई है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कंटेनर को कब्जे में ले लिया है। चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

शाहजहांपुर ( Shahjahanpur हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। एक्स पर लिखा,’प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’

https://platform.twitter.com/widgets.js

 

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.