Sunday, April 20, 2025

Madhya Pradesh, News

Madhya Pradesh : राकेश गुप्ता होंगे इंदौर के नए पुलिस कमिश्नर,आईपीएस डीपी गुप्ता को परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी

Rakesh Gupta

  (  ) सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए है। इसमें भारतीय पुलिस सेवा के 1999 बैच के अधिकारी राकेश गुप्ता ( Rakesh Gupta )को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/ पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस इंदौर नियुक्त किया है। गुप्ता वर्तमान में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर (देहात) जोन एवं पुलिस महानिरीक्षक विसबल इंदौर रेंज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।राकेश गुप्ता इंदौर में एसएसपी भी रह चुके हैं।

एमपी कैडर 1999 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश गुप्ता ( Rakesh Gupta )को इंदौर पुलिस कमिश्नर ( Indore Police Commissioner )बनाया गया है। अब वह शहर के लॉ एंड आर्डर की जिम्मेदारी संभालेंगे। राकेश गुप्ता अभी इंदौर रेंज के आईजी हैं। बता दें कि इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। उन्हें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) आईजी बनाया गया है।

इंदौर डीआईजी रहते हुए राकेश गुप्ता( Rakesh Gupta ) ने इंदौर में सियागंज की खड़ी कराई गेंग पर नकेल कसी थी। इस दौरान कोतवाली इलाके में एक बोहरा व्यापारी हत्याकांड को भी कुछ घण्टो में सुलझाया था। वहीं इंदौर के हाई प्रोफाइल केस डॉक्टर के बेटे के अपहरण और हत्याकांड में भी आरोपी को पकड़कर उसे जेल भिजवाया था।

उधर, गुना बस हादसे के बाद मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा को हटा कर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ कर दिया था। तब से रिक्त इस पद पर अब  1994 बैच के आईपीएस डीपी गुप्ता को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/ परिवहन आयुक्त मध्य प्रदेश ग्वालियर बनाया गया है। गृह विभाग ने उसकी सेवाएं परिवहन विभाग को सौंप दी है।

इसके अलावा 2003 बैच के आईपीएस अनुराग को पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर (देहात) जोन एवं पुलिस महानिरीक्षक विसबल, इंदौर रेंज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वह अभी पुलिस महानिरीक्षक (गुप्तवार्ता) पुलिस मुख्यालय में पदस्थ थे। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी किए।

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.