उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) में अमरोहा (Amroha ) में ज्वैलरी कारोबारी और उनकी 27 साल की बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। दोनों का खून से लथपथ शव कमरे में फर्श पर मिला है। शनिवार सुबह वारदात का पता चला है। घर के दूसरे हिस्से में कारोबारी के बेटे-बहू थे। उनको वारदात की भनक तक नहीं लगी। कारोबारी का पूरा घर सीसीटीवी से लैस है। घर में 15 सीसीटीवी हैं।
लेकिन, वारदात के वक्त सभी सीसीटीवी बंद थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने योगेश चंद्र अग्रवाल और उनकी बेटी श्रष्टि के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने कमरे के अंदर जांच की। अमरोहा (Amroha )शहर कोतवाली इलाके के कटरा गुलाम अली में योगेश चंद्र अग्रवाल (67) अपनी बेटी श्रष्टि के साथ रहते थे।
सृष्टि उनके साले की बेटी थी, जिसे उन्होंने 3 साल पहले गोद लिया था। योगेश चंद्र का ज्वैलरी की बड़ी दुकान थी। यही नहीं, वह उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष और आरएसएस की संस्था सेवा भारती के नगर अध्यक्ष भी थे।
योगेश चंद्र बड़े कारोबारी थे, ऐसे में घर में सुरक्षा का भी उन्होंने पूरा इंतजाम कर रखा था। आमतौर पर उनके घर का मेन गेट बंद रहता था। शनिवार सुबह पड़ोस में रहने वाली महिला ने देखा कि योगेश चंद्र के घर का मेन गेट खुला हुआ था। उन्हें कुछ शक हुआ तो उन्होंने आवाज लगाई।

लेकिन, अंदर से कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद वह आवाज लगाती हुई घर के अंदर तक चली गईं। वहां अंदर का हाल देखकर वह चीखते हुए बाहर आईं। कमरे में खून बिखरा था, योगेश और उनकी बेटी के शव खून से लथपथ जमीन पर पड़े हुए थे।
इसके बाद बेटा इशांक, बहू भी दौड़ते हुए नीचे आए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। डबल मर्डर की सूचना पर अमरोहा (Amroha ) पुलिस में हड़कंप मच गया। डीआईजी, एसपी मौके पर पहुंच गए। डॉग स्कवॉयड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया।
अमरोहा (Amroha ) के एसपी कुंवर अनुपम सिंह समेत आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। हत्या क्यों और किस लिए की गई ये अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल एसओजी, सर्विलेंस समेत पांच टीमें हकीकत का पता लगाने में जुटी हैं।
.@digmoradabad @IPSMUNIRAJ G द्वारा जनपद अमरोहा के थाना अमरोहा नगर क्षेत्रान्तर्गत हुए दोहरे हत्याकांड के घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना का सफल एवं शीघ्र अनावरण करने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। #UPPolice pic.twitter.com/7XW3Typybr
— DIG RANGE MORADABAD (@digmoradabad) February 10, 2024