दिल्ली ( Delhi ) के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT Delhi ) में एमटेक अंतिम वर्ष के छात्र संजय नरेकर (24) का शव हॉस्टल के कमरे में लटकता मिला है। संजय द्रोणागिरी हॉस्टल में रहते थे। आशंका है, उन्होंने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।छह महीनों में आईआईटी दिल्ली में आत्महत्या का यह चौथा मामला है।
पुलिस का कहना है, आईआईटी-दिल्ली (IIT Delhi)के छात्र संजय नरेकर कम नंबर आने से तनाव में थे। दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि महाराष्ट्र के नासिक के पंचवटी निवासी संजय सातवीं मंजिल पर कमरा नंबर-757 में रहते थे। एमटेक की पढ़ाई पूरी होने में दो महीने बाकी थे।
पुलिस ने रात को ही मृतक आईआईटी-दिल्ली (IIT Delhi)के छात्र संजय नरेकर के स्वजन को घटना की सूचना दी दी थी। वह शुक्रवार सुबह दिल्ली पहुंच गए। वर्ध के पिता संजय ने पुलिस ने आत्महत्या का कारण पूछा। संजय ने बताया कि वर्ध से रोज बात होती थी। उसने कभी किसी समस्या के बारे में जिक्र नहीं किया। पुलिस अपने स्तर पर आत्महत्या के कारण का पता लगा रही है।
IIT-Delhi student from Maharashtra’s Nashik found hanging in hostel room
Read @ANI Story | https://t.co/UWt8HuXiDV #IITDelhi #Delhipolice pic.twitter.com/jzAPoBIolA
— ANI Digital (@ani_digital) February 16, 2024