बॉलीवुड ( Bollywood) अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में छोटी बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सुहानी भटनागर ( Suhani Bhatnagar) का निधन हो गया है। आज शनिवार, 17 फरवरी को दिल्ली में सुहानी ने आखिरी सांस ली है। महज 19 वर्ष की आयु में सुहानी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।सुहानी को डर्मेटोमायोसाइटिस (एक दुर्लभ बीमारी जिससे मांसपेशियों में सूजन आती है) बीमारी हो गई थी, जो जानलेवा होती है। बीते मंगलवार को उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था।
इस रेयर बिमारी के ट्रीटमेंट के लिए जब डॉक्टरों ने सुहानी ( Suhani Bhatnagar) को स्टेरॉयड्स देने शुरू किए तो सुहानी की बॉडी इम्यूनिटी कमजोर होती गई। शरीर में इन्फेक्शन हो गया और फिर पानी भरना शुरू हो गया। जब तक उन्हें ICU में भर्ती किया गया तब तक उनके लंग्स खराब हो चुके थे। ऑक्सीजन लेवल भी काफी लो हो गया। वैंटिलेटर पर भी डाला लेकिन ऑक्सीजन लेवल नहीं बढ़ा।
इसी रिएक्शन के चलते शुक्रवार शाम उनका दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। शनिवार को सेक्टर-15 फरीदाबाद के अजरौंदा श्मशान घाट में सुहानी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
सुहानी ( Suhani Bhatnagar) के निधन की खबर मिलने पर आमिर खान की टीम ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘सुहानी के गुजर जाने की खबर से हम बेहद दुखी हैं। उनकी मां पूजा जी और पूरे परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। सुहानी बेहद टैलेंटेड लड़की थीं, हमेशा टीम प्लेयर बनकर काम करती थीं। उनके बिना दंगल अधूरी रहती। सुहानी आप हमारे दिलों में हमेशा स्टार रहेंगीं।’

सुहानी भटनागर ( Suhani Bhatnagar) ने साल 2016 में आई फिल्म ‘दंगल’ के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था। इसमें उन्होंने आमिर खान के साथ स्क्रिन साझा की थी। दर्शकों ने गीता और बबीता का किरदार निभाने वाली दोनों चाइल्ड आर्टिस्ट के अभिनय की खूब तारीफ की थी और उनकी क्यूटनेस पर फिदा हो गए थे। फिल्म में आमिर, साक्षी तंवर और जायरा वसीम के साथ काम करने के बाद सुहानी ने कुछ टीवी विज्ञापनों में भी अभिनय किया था। हालांकि बाद में उन्होंने पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए अभिनय से ब्रेक ले लिया था।
सुहानी ( Suhani Bhatnagar) के निधन की खबर सुनकर फिल्म ‘दंगल’ के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने भी एक स्टेटमेंट जारी किया है। नितेश ने कहा, ‘सुहानी का निधन बिल्कुल शॉकिंग और हार्ट ब्रेकिंग हैं। वह बहुत ही खुश रहने वाली बच्ची थी जो जीवन से भरपूर थी। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।’
पंजाबी परिवार में जन्मी सुहानी फरीदाबाद की रहने वाली थीं। 2016 में फिल्म ‘दंगल’ की रिलीज के बाद दिए एक इंटरव्यू में सुहानी ने कहा था, ‘फिल्म रिलीज के बाद जब मैं पहली बार स्कूल पहुंची तो मेरी पूरी लाइफ ही बदल चुकी थी। मुझे सभी से खूब सारा पॉजिटिव रिएक्शन, प्यार और सपोर्ट मिला। मैंने इस फिल्म की ट्रेनिंग के लिए 6 महीने की लीव भी ली थी और उस वक्त भी सभी ने मेरा काफी सपोर्ट किया था। मेरे पैरेंट्स ने हमेशा मेरे हर फैसले में साथ दिया है।’