लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) समेत 195 को टिकट दिया गया है। पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि 195 में से 28 हमारी मातृ शक्ति है, 50 से कम उम्र वाले 47 युवा उम्मीदवार हैं। अनुसूचित जाति के 27, अनुसूचित जनजाति के 18 और पिछड़ा वर्ग के 57 उम्मीदवार हैं। मालूम हो कि बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने कैंडिडेट्स के नाम तय करने को लेकर मैराथन बैठक की थी। इस दौरान करीब 16 राज्यों के लिए नामों पर विचार-विमर्श किया गया था।
विनोद तावड़े ने बताया कि उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 26, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल से 12, तेलंगाना से नौ, असम से 11, झारखंड से 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की पांच, जम्मू-कश्मीर की दाे, उत्तराखंड की तीन और अरुणाचल, गोवा, त्रिपुरा, अंडमान-निकोबार और दमन और दीव की एक-एक सीट पर प्रत्याशी तय किए गए हैं।
भारतीय जनता पार्टी (BJP)ने यूपी की 51 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। वाराणसी से पीएम मोदी, लखनऊ से राजनाथ सिंह और अमेठी से एक बार फिर स्मृति ईरानी ही चुनाव लड़ेंगी। पीएम मोदी तीसरी बार भी वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे।
मथुरा से हेमा मालिनी तीसरी बार तो आगरा से एसपी सिंह बघेल भाजपा से दोबारा चुनाव लड़ेंगे। चुनाव से पहले हेमा मालिनी ने कई बार मीडिया के सामने मथुरा से ही चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। उनकी इस इच्छा पर पार्टी ने शनिवार को मुहर लगा दी। मथुरा पर्यटन की दृष्टि से तो महत्वपूर्ण है ही। साथ ही यह सीट भाजपा के धार्मिक एजेंडे पर भी फिट बैठती है। ऐसे में यह प्रदेश की महत्वपूर्ण सीट है। इसे भाजपा कभी खोना नहीं चाहेगी।
मध्य प्रदेश की 29 में से 24 सीटों के लिए नाम सामने आ गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विदिशा और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना से उम्मीदवार बनाया गया है। 13 सांसदों को रिपीट किया गया है। वहीं, 11 सीटों पर नए चेहरे उतारे गए हैं। जिन पांच सांसदों ने विधानसभा का चुनाव जीता था, उन सीटों पर नए चेहरे उतारे गए हैं। इसी तरह छह सांसदों के टिकट काटे गए हैं।
भाजपा (BJP)ने विधानसभा चुनाव हारे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को मंडला और गणेश सिंह को सतना से फिर टिकट दिया है। इसी तरह 13 सांसदों का टिकट रिपीट किया है। खास बात यह है कि विधानसभा चुनाव हारे पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी को दमोह से टिकट दिया गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा इस बार भी खजुराहो से चुनाव लड़ेंगे।
दिल्ली में भाजपा (BJP)ने नए चेहरों पर दांव चला है। घोषित पांच सीटों में से चार पर नए उम्मीदवार हैं। मनोज तिवारी पर भाजपा ने एक बार फिर भरोसा जताया है। नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी, चांदनी चौक से डॉ. हर्षवर्धन, पश्चिमी दिल्ली प्रवेश वर्मा और दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी का टिकट कट गया है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, वेस्ट दिल्ली से कमलजीत सिंह शेहरावत, दक्षिण-दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, चांदनी चौक से प्रवीण सिंह खंडेलवाल को टिकट मिला है।
लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी (BJP)ने आज राजस्थान की 25 सीटों में से 15 पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए। इनमें आठ टिकट रिपीट किए गए हैं, जबकि सात सीटों पर नए चेहरे उतारे गए हैं। रिपीट किए गए नामों में जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल, बाड़मेर से कैलाश चौधरी, पाली से पीपी चौधरी, चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी, झालावाड़ से दुष्यंत सिंह और कोटा से ओम बिरला का नाम शामिल है।
बता दें कि जिस सीटों पर चहरे बदले गए हैं, उनमें बांसवाड़ा मानशंकर निनामा की जगह कांग्रेस से बीजेपी में शामिल किए गए महेंद्रजीत मालवीय, अलवर में बाबा बालकनाथ के विधायक बनने के बाद खाली हुई सीट पर भूपेंद्र यादव, नागौर में ज्योति मिर्धा (पिछली बार यह सीट आरएलपी के साथ गठबंधन का हिस्सा थी), उदयपुर से अर्जुनलाल मीणा की जगह मन्नालाल रावत, चूरू में राहुल कास्वां की जगह देवेंद्र झाझडि़या और भरतपुर से बहादुर सिंह कोली की जगह रामस्वरूप कोली को टिकट दिया गया है। जालौर में देवजी पटेल का टिकट काटकर उनकी जगह लूंबाराम चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है।
29 फरवरी, 2024 को प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की गरिमामयी उपस्थिति और श्री @JPNadda की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव हेतु 195 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी उम्मीदवार के नामों पर मंजूरी दी गई। (1/4) pic.twitter.com/Wv8yVYnegK
— BJP (@BJP4India) March 2, 2024