Monday, April 21, 2025

Bollywood, INDIA, Mission Kashmir

Delhi: यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ देख खुश हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तारीफ कर दर्शकों से भी की फिल्म देखने की अपील

Defense Minister Rajnath Singh was happy after watching Yami Gautam's 'Article 370'

 (  अभिनेत्री यामी गौतम  की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ (Article 370 )  को सिनेमाघरों में रिलीज हुए दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं। 23 फरवरी को रिलीज इस फिल्म ने दुनियाभर के साथ-साथ इंडियन बॉक्स ऑफिस  पर भी अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है। इंडिया में जहां गुरूवार को आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला तो वहीं वर्ल्ड वाइड इसने 100 करोड़ की तरफ कदम बढ़ाए।

यह फिल्म कश्मीर में आतंकवाद के बढ़ने और इसके खिलाफ सरकार की लड़ाई पर केंद्रित है। इस फिल्म को देखने के बाद कई सितारों सहित राजनेता भी इसकी तारीफ कर चुके हैं। वहीं, अब दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘आर्टिकल 370′(Article 370 )  देखी और उन्होंने यह फिल्म देखने के बाद इसकी तारीफ करते हुए कहा कि सभी को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।

फिल्म के बारे में बात करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह फिल्म तथ्यों से प्रेरित है और बहुत दिलचस्प है। हर किसी को यह फिल्म देखनी चाहिए। इसे प्रोपेगेंडा नहीं माना जाना चाहिए। यह सच है कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटा दी गई है और उसके अलावा भी कई तथ्य हैं, जिन पर यह फिल्म बनाई गई है तो ऐसे में लोगों को इसे जरूर देखना चाहिए।

13वें दिन फिल्म ‘आर्टिकल 370′(Article 370 ) ने जहां 1.6 करोड़ का बिजनेस किया था, तो वहीं गुरूवार को फिल्म के कलेक्शन में काफी उछाल आया है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने रिलीज के 14वें दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1.75 करोड़ की कमाई की है। इंडिया में फिल्म का टोटल कलेक्शन 57.7 करोड़ तक पहुंच चुका है।

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.